पाकिस्तान: पाक सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने बरसाई गोलियां, 7 आतंकवादी और 2 सैनिकों की मौत

पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि पाकिस्तानी सैन्य बलों ने देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सात आतंकवादियों को मार गिराया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि पाकिस्तानी सैन्य बलों ने देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सात आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएपीआर) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "पहली घटना में पेशावर की प्रांतीय राजधानी के हसन खेल इलाके में आतंकवादियों ने एक सैन्य काफिले पर गोलियां चला दीं।"

आईएसपीआर ने कहा, "सैनिकों ने त्वरित प्रतिक्रिया शुरू की, प्रभावी ढंग से तीन आतंकवादियों को मार गिराया और मार डाला।" उन्होंने कहा कि गोलीबारी के दौरान दो सैनिकों की भी जान चली गई।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। आईएसपीआर ने कहा, दूसरी मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने प्रांत के टैंक जिले में गोलीबारी में चार आतंकवादियों को मार गिराया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia