भारतीय वायु क्षेत्र में घुसा पाकिस्तानी विमान, वायुसेना की थी नजर, जानें क्या है पूरा मामला?

दुनियाभर में विमानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए व्यावसायिक रूप से उपलब्ध ऐप फ्लाइट रडार 24 पर लगे ट्रैकर से पता चला कि पीआईए विमान ने भारतीय हवाईक्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद 4 मई को रात 8:42 बजे पंजाब के भिखीविंड शहर के उत्तर में उड़ान भरी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के बोइंग 777 जेट विमान खराब मौसम के चलते भारतीय वायु क्षेत्र में घुस गया था। यह घटना पिछले हफ्ते की है। अब इस बात का खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी विमान पर भारतीय वायुसेना बारीकी से नजर रखे हुए थी। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते लाहौर हवाई अड्डे पर यह विमान लैंड नहीं कर पाया था।

दुनियाभर में विमानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए व्यावसायिक रूप से उपलब्ध ऐप फ्लाइट रडार 24 पर लगे ट्रैकर से पता चला कि पीआईए विमान ने भारतीय हवाईक्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद 4 मई को रात 8:42 बजे पंजाब के भिखीविंड शहर के उत्तर में उड़ान भरी थी। इसके बाद दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़ जाने से पहले विमान ने तरनतारन शहर के ऊपर से उड़ान भरी और फिर पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र में प्रवेश कर गया। इस विमान ने पाकिस्तान के मुल्तान लैंड किया था।

16 साल पुराने बोइंग 777 विमान के जरिए संचालित की जा रही PIA की उड़ान PK-248 ने 4 मई को मस्कट से लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते लैंडिंग रद्द करनी पड़ी थी।


खबरों के मुताबिक, खराब मौसम के चलते पाकिस्तानी विमान को जिन हालात का सामना करना पड़ा था, उसकी जानकारी दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी गई थी। इसके बाद एटीसी ने मौसम के मद्देनजर विमान का मार्ग बदलने देने की अपील पर कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से PIA विमान के भारतीय हवाईक्षेत्र में उड़ान भरने की घटना को लेकर लाहौर और दिल्ली ATC के बीच समन्वय रखा गया, और इसकी जानकारी वायुसेना के साथ भी साझा की जा रही थी।”

पीआईए को भारतीय हवाईक्षेत्र से होकर कुआलालम्पुर और बैंकॉक की उड़ानों समेत चुनिंदा उड़ानें संचालित करने की इजाजत है। कई भारतीय एयरलाइन भी पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र में पश्चिमी देशों के लिए दैनिक उड़ानें संचालित करती हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia