सेना की आलोचना करने पर पाकिस्तान का चैनल जियो न्यूज बैन, देश भर में किया गया ब्लॉक

पाकिस्तान के र न्यूज चैनल जियो न्यूज पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि जियो न्यूज पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व के खिलाफ प्रचार कर रहा था, इसीलिए यह कदम उठाया गया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा मंडरा रहा है। वहां के लोकप्रिय न्यूज चैनल जियो न्यूज को ब्लॉक कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान में सेना और सरकार के साथ ही सिविल संस्थाओं के बीच जारी रस्साकशी का नतीजा है।

इस चैनल पर पाबंदी किसके आदेश पर लगाई गई है, अभी साफ नहीं है, लेकिन सरकार ने कहा है कि इसे पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी या सूचना मंत्रालय ने ऑफ एयर नहीं किया है। लेकिन जियो के एग्जिक्युटिव चीफ मीर इब्राहीम रहमान का कहना है कि चैनल को देश के 80 फीसदी हिस्से में ऑफ एयर कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने इसके लिए किसी पर आरोप नहीं लगाया।

चैनल को ब्लॉक किए जाने पर जियो टीवी की वेबसाइट पर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान के संविधान और कानून पाक के नागरिकों को जानकारी प्राप्त करने का मौलिक अधिकार देते हैं

बताया जा रहा है कि पिछले महीने से चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से जियो न्यूज को ब्लैकआउट करने की शुरुआत की गई। सबसे पहले इस चैनल को सेना की छावनी वाले इलाकों में बंद किया गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूज से लेकर मनोरंजन और स्पोर्ट्स तक, जियो के सभी चैनलों को पूरे पाकिस्तान में ब्लॉक कर दिया गया है।

पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने इस बैन पर कहा है कि जियो में काम करने वाले ज्यादातर पत्रकार निर्भीक हैं और इस तरह के कदमों से डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अगर न्यूज चैनल पर पाबंदी लगी है तो इसका अर्थ है कि पाकिस्तान में कानून का राज खत्म हो गया है।

एक वक्त था जब इस चैनल को पाकिस्तान और उसकी सेना का सबसे करीबी माना जाता था, लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में जियो चैनल सेना के विरुद्ध जा रहा था और आलोचनात्मक टिप्पणी कर रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia