Russia Earthquake: हिलने लगी इमारतें, बेकाबू हुई गाड़ियां, हर तरफ अफरा-तफरी, रूस में 7.8 तीव्रता के भूकंप से दहशत में लोग
भूकंप के बाद उत्तरी प्रशांत महासागर और अलास्का के कुछ हिस्सों के लिए तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने और ऊंचे व सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है।

रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में एक बार फिर जोरदार भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 128 किलोमीटर पूर्व में, महज 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया।
भूकंप के बाद उत्तरी प्रशांत महासागर और अलास्का के कुछ हिस्सों के लिए तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने और ऊंचे व सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है।
कामचटका में उठीं 3 से 4 मीटर ऊंची लहरें
रूसी अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के बाद कामचटका प्रायद्वीप के तटीय इलाकों में 3 से 4 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरें देखी गईं। इसके चलते सेवेरो-कुरिल्स्क सहित कई तटीय शहरों में आपातकालीन निकासी की घोषणा की गई है।
क्षेत्रीय गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने पुष्टि करते हुए जनता से शांति बनाए रखने और तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील की है।
अलास्का और अन्य क्षेत्रों में भी अलर्ट
USGS ने अलास्का के अल्यूशियन द्वीप समूह के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि पहली संभावित लहर शेम्या, अलास्का में स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:25 बजे (AKDT) तक पहुंच सकती है।
राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) ने कहा है कि अलास्का के कुछ हिस्सों में खतरा बना हुआ है, हालांकि अमेरिकी समोआ, गुआम, रोटा या साइपन जैसे क्षेत्रों के लिए फिलहाल किसी खतरनाक सुनामी की आशंका नहीं है। हवाई के अधिकारियों ने भी प्रशांत क्षेत्र में किसी बड़े खतरे की संभावना से इनकार किया है।
लगातार आ रहे हैं शक्तिशाली भूकंप
कामचटका क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से बार-बार तेज़ भूकंप महसूस किए जा रहे हैं। जुलाई में एक ही घंटे के भीतर 5 शक्तिशाली झटके दर्ज किए गए थे, जिनमें से एक की तीव्रता 7.4 थी। इसके 10 दिन बाद एक और भूकंप आया जिसकी तीव्रता 8.8 मापी गई — यह अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था।
इसके बाद अगस्त में 6.0 और हाल ही में फिर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इस क्षेत्र की भूकंपीय सक्रियता को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।
भूकंप के कुछ और तस्वीरें
तेज भूकंप की वजह से कामचटका तट पर मौजूद होटल के सामान तेजी से हिलने लगे, जिसकी वजह से लोगों में दहशत पैदा हो गई आनन फानन में लोगों ने होटल खाली किया।
भूकंप के वजह से लोग घरों के बाहर भागने लगे।
ग्रॉसरी स्टोर में रखे सामान हिलने लगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia