अमेरिका में यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया, सभी 64 लोगों की मौत की आशंका, 28 शव बरामद

वाशिंगटन डीसी के अग्निशमन प्रमुख जॉन डोनले ने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस के विमान पर सवार 27 यात्रियों और हेलीकॉप्टर सवार एक व्यक्ति के शव बरामद कर लिये गए हैं। उन्होंने विमान और हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई है।

अमेरिका में यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया, सभी 64 लोगों की मौत की आशंका, 28 शव बरामद
अमेरिका में यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया, सभी 64 लोगों की मौत की आशंका, 28 शव बरामद
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान बुधवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया जिससे उस पर सवार सभी 60 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल 28 लोगों के शव बरामद किये गए हैं, जिसमें एक शव हेलीकॉप्टर सवार व्यक्ति का है। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे।

परिवहन मंत्री सीन डफी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकन एयरलाइंस के विमान का मलबा पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पाया गया। इसके बाद से निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। वाशिंगटन डीसी के अग्निशमन प्रमुख जॉन डोनले ने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस के विमान पर सवार 27 यात्रियों और हेलीकॉप्टर सवार एक व्यक्ति के शव बरामद कर लिये गए हैं। उन्होंने विमान और हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई है।


रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को हुई टक्कर के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रोक दी गईं। दरअसल गोताखोर दल घटनास्थल की छानबीन कर रहे हैं और पूरे इलाके में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर शवों की खोज के लिए घटनास्थल के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं। नदी में जारी बचाव अभियान के दौरान की प्राप्त तस्वीरों में आंशिक रूप से डूबे हुए विमान के डैनों के चारों ओर नावें दिखाई दे रही थीं और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विमान का मुख्य ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया है।

डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की महापौर म्यूरियल बोसर ने गुरुवार की सुबह हवाई अड्डे पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम अपने साथी नागरिकों की तलाश करेंगे।’’ कंसास से सीनेटर रोजर मार्शल ने कहा, ‘‘जब एक व्यक्ति मरता है तो यह एक त्रासदी होती है, लेकिन जब बहुत सारे लोग मरते हैं तो असहनीय दुःख होता है।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ‘‘इस भयावह दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी’’ गई है। उन्होंने हादसे में मारे गए यात्रियों के संदर्भ में कहा, ‘‘ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

विमान में सवार यात्रियों में फिगर स्केटिंग करने वालों का एक समूह, उनके प्रशिक्षक और परिवार के सदस्य शामिल थे, जो विचिटा में अमेरिकी फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप के बाद आयोजित प्रशिक्षण शिविर से लौट रहे थे। यूएस फिगर स्केटिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इस अकल्पनीय त्रासदी से स्तब्ध हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’’


संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार (ईएसटी) रात लगभग नौ बजे उस समय हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। यह घटना विश्व के सबसे अधिक सुरक्षा वाले हवाई क्षेत्र में घटी, जो व्हाइट हाउस और कैपिटल से लगभग तीन मील दूर दक्षिण में स्थित है।

अमेरिकी सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर वर्जीनिया के फोर्ट बेलवोइर में तैनात यूएच-60 ब्लैकहॉक था। हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था। यह घटना 13 जनवरी, 1982 को ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है जो पोटोमैक में गिर गया था। उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia