PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, CBI-ED की अपील पर कार्रवाई

नेहल मोदी के प्रत्यर्पण मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है, जिसमें 'स्टेटस कॉन्फ्रेंस' होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी भारत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की संयुक्त अपील पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा की गई है। नेहल मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अमेरिका में शुरू हो चुकी है।

अमेरिकी अभियोजन पक्ष ने नेहल मोदी के खिलाफ दो मुख्य आरोपों के आधार पर प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की है। नेहल पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई नीरव मोदी को करोड़ों रुपये की अवैध कमाई को छिपाने में मदद की। नेहल ने शैल कंपनियों और विदेशी लेनदेन के जरिए इस अवैध कमाई को इधर-उधर किया। ईडी की चार्जशीट में भी नेहल मोदी को सह-आरोपी बनाया गया है और उन पर सबूत मिटाने का आरोप है।

यह गिरफ्तारी 4 जुलाई 2025 को हुई है। गौरतलब है कि इंटरपोल ने 2019 में नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। नीरव मोदी और निशाल मोदी के खिलाफ भी इंटरपोल नोटिस जारी हो चुके हैं। नेहल बेल्जियम का नागरिक है और उसका जन्म एंटवर्प में हुआ था।

फिलहाल, नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी चल रही है। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले के मुख्य अपराधी हैं, जिसमें बैंक को करीब 14,000 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था।


नेहल मोदी के प्रत्यर्पण मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है, जिसमें 'स्टेटस कॉन्फ्रेंस' होगी। यह गिरफ्तारी भारत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह देश के वित्तीय भगोड़ों को न्याय के कठघरे में लाने के प्रयासों को और मजबूत करती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia