पाकिस्तान में दंगल! पूर्व पीएम को गिरफ्तार करने हेलीकॉप्टर से पहुंची पुलिस, हजारों समर्थकों संग सड़क पर उतरे इमरान

इमरान खान ऐसे समय में सड़क पर उतरे जब लाहौर में सरकार ने रैली या फिर किसी तरह के मार्च पर पाबंदी लगा रखी है। बावजूद इसके इमरान खान अपने समथर्कों के साथ सड़क पर उतरे और लाहौर में बड़ी रैली की।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्हें आज गिरफ्तार किया जा सकता है। इस बीच लाहौर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, इमरान खान के खिलाफ कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम हेलीकॉप्टर से लाहौर स्थित इमरान खान के घर पहुंची है। यह पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची है। जैसे ही पुलिस इमरान खान के लाहौर स्थित आवास पहुंची, इमरान खान के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हो गए। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान अपने हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए।

पाबंदी के बावजूद इमरान खान ने की रैली

इमरान खान ऐसे समय में सड़क पर उतरे जब लाहौर में सरकार ने रैली या फिर किसी भी तरह के मार्च पर पाबंदी लगा रखी है। बावजूद इसके इमरान खान अपने समथर्कों के साथ सड़क पर उतरे और लाहौर में बड़ी रैली की। रैली में जनसैलाब उमड़ा। इमरान खान के लाहौर के दाता दरबार पहुंचने पर आतिशबाजी की गई। रैली के साथ एक एंबुलेंस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी शामिल थे।

इससे पहले पुलिस द्वारा लगाए गए बैन के बाजूद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को रैली करने का ऐलान किया था। इसके बाद प्रशासन ने वहां धारा 144 लगा दिया था। इसके खिलाफ इमरान खान ने चुनाव आयोग का भी दरवाजा खटखटाया था।


इमरान खान को पुलिस क्यों गिरफ्तार करने पहुंची है?

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है। इमरान खन पर एक महिला जज और सीनियर पुलिस अधिकारी को धमकाने के आरोप हैं। 29 मार्च तक उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। इमरान खान पर तोशखाना मामले में भी अदालत ने एक अलग गैर जमानती वारंट जारी किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Mar 2023, 8:46 AM