फीफा विश्व कप पर मंडराया आतंकी हमलों का साया, अमेरिका ने जारी की चेतावनी

अमेरिका ने रूस में चल रहे फीफा विश्व कप को लेकर आतंकी खतरे की चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन आतंकवादी फुटबॉल स्टेडियमों और प्रशंसकों को निशाना बना सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

अमेरिकी सरकार ने अपने निवासियों को रूस में जारी फीफा विश्व कप के दौरान संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी है। अमेरिका ने विश्व कप के दौरान हमले की संभावना जताते हुए अपने लोगों को रूस जाने पर दोबारा विचार करने को कहा है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, विदेश विभाग ने कहा है, “बड़े स्तर के आयोजन जैसे कि विश्व कप पर आंतकियों की नजरें हो सकती हैं।”

विदेश विभाग ने कहा, “हालांकि विश्व कप की सुरक्षा अच्छी होगी, लेकिन आतंकवादी स्टेडियम, प्रशंसकों की जगहों, पर्यटन स्थल, यातायात स्थल और अन्य स्थानों को निशाना बना सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के स्थानों को निशाना बना सकते हैं।”

सभी कारणों को देखते हुए अमेरिका ने रूस को इस समय अलर्ट के स्तर तीन पर रखा है। इनके अलावा पाकिस्तान, क्यूबा, तुर्की, होण्दुरास में भी आंतकी हमले होने की संभावना है।

आंतकी हमले के अलावा अमेरिकी सरकार ने कहा कि उसके निवासी रूस में शोषण, दुर्व्यवहार के शिकार भी हो सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */