कोरोना वायरस से स्पेन की राजकुमारी ने तोड़ा दम, दुनिया के किसी शाही परिवार में कोरोना से ये पहली मौत

कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। वहीं स्‍पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। मारिया दुनिया में शाही परिवार की पहली सदस्‍य हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला स्पेन से है। यहां शाही परिवार की राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस से मौत हो गई। वे 86 साल की थीं। उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी बॉरबोन ने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। राजकुमारी की मौत 26 मार्च को हुई।

खबरों के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका इलाज चल रहा था। पूरी दुनिया में किसी रॉयल फैमिली से यह पहली मौत है। मारिया की मौत की खबर उनके भाई ने बताया कि उनकी बहन की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हो गई है। मारिया के भाई ने फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी है कि उनकी बहन की मौत पेरिस में हुई है। बता दें, यूरोपीय देशों में इटली के बाद स्पेन ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।


बता दें कि चीन से फैले इस वायरस से सबसे ज्यादा अब इटली, स्पेन और अमेरिका में लोग प्रभावित हैं। व स्पेन में कोरोना वायरस की महामारी से पिछले 24 घंटे में 844 लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही स्पेन में मरने वालों की संख्या 5,982 हो गई है। स्पेन में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 73000 से ज्यादा है। पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं इटली में मरने वालों की संख्या 5,982 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Mar 2020, 1:58 PM