Trump Warns Hamas: 'बंधकों को तुरंत करो रिहा, नहीं तो अपना खेल खत्म समझो', ट्रंप ने हमास को दी अंतिम चेतावनी
ट्रंप ने हमास को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सभी बंधकों को अभी रिहा करो बाद में नहीं और जिन लोगों की तुमने हत्या की है उनके शवों को तुरंत सौंपो नहीं तो अपना खेल खत्म समझो।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में मौजूद सभी बंधकों को रिहा करने की हमास को बुधवार को ‘‘अंतिम चेतावनी’’ दी। ट्रंप ने आठ पूर्व बंधकों के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर एक बयान में कहा कि वह ‘‘इजराइल को वह सब कुछ भेज रहे हैं जो उसे चाहिए।
ट्रंप ने कहा, ‘‘सभी बंधकों को अभी रिहा करो बाद में नहीं और जिन लोगों की तुमने हत्या की है उनके शवों को तुरंत सौंपो नहीं तो अपना खेल खत्म समझो। उन्होंने कहा,‘‘ सिर्फ बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं और तुम बीमार और विकृत हो!’’
इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिकी अधिकारी हमास के अधिकारियों के साथ ‘‘निरंतर वार्ता और विचार-विमर्श’’ कर रहे हैं। अमेरिका का यह कदम चरमपंथी संगठन के साथ सीधे तौर किसी तरह की बातचीत नहीं करने की उसकी दीर्घकालिक नीति से अलग है। व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी मिलने के बाद ट्रंप ने हमास को लेकर यह तीखी टिप्पणी की है।
कतर की राजधानी दोहा में वार्ता की पुष्टि ऐसे समय में हुई है जब इजराइल-हमास संघर्षविराम अब भी अधर में लटका हुआ है। विदेश मंत्रालय ने 1997 में हमास को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था और उसके बाद से यह अमेरिका और हमास के बीच प्रत्यक्ष तौर पर पहली बातचीत है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने वार्ता के विषय में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूतों को ‘‘किसी से भी बात करने’’ के लिए अधिकृत किया है। ट्रंप ने बुधवार को आठ पूर्व बंधकों - इयर हॉर्न, ओमर शेम टोव, एली शरॉबी, कीथ सीगल, अवीवा सीगल, नामा लेवी, डोरोन स्टीनब्रेचर और नोआ अरगामानी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी। लेविट ने कहा, राष्ट्रपति ने उनकी दिल दहला देने वाली कहानियों को ध्यान से सुना और बंधकों ने अगवा किए गए सभी लोगों को घर वापस लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के दृढ़ प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia