अमेरिका ने चीन के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, क्या अब रुक जाएगा टैरिफ वॉर?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 अगस्त 2025 को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर चीन पर लगाए गए टैरिफ सस्पेंशन को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान किया।

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर में फिलहाल टकराव टलता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 अगस्त 2025 को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर चीन पर लगाए गए टैरिफ सस्पेंशन को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समझौते की शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी। यह फैसला उस समय आया, जब 12 अगस्त की आधी रात के बाद टैरिफ की समयसीमा खत्म होने वाली थी, जिससे दोनों देशों के बीच फिर से तनाव बढ़ने की आशंका थी।
दरअसल, साल की शुरुआत में दोनों देशों अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम टैरिफ लगाए थे, जो ट्रिपल-डिजिट स्तर तक पहुंच गए थे। इससे व्यापार पर गंभीर असर पड़ा। हालांकि, मई 2025 में एक अस्थायी समझौते के तहत इन टैरिफ को कुछ समय के लिए कम किया गया। अगर नई डेडलाइन पार हो जाती, तो अमेरिका चीन से होने वाले आयात पर 30% टैरिफ को और बढ़ा सकता था और बदले में चीन भी अमेरिकी निर्यात पर अपने टैरिफ में इजाफा करता।
ट्रंप के इस कदम पर चीन की प्रतिक्रिया भी तेजी से सामने आई। चीनी स्टेट मीडिया शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि स्टॉकहोम में हुई यूएस-चीन वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में बताया गया कि चीन ने भी अपने पहले के टैरिफ हाइक को 90 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है और 10% ड्यूटी को बनाए रखा है। साथ ही, जेनेवा जॉइंट डिक्लेरेशन के तहत अमेरिका के खिलाफ नॉन-टैरिफ काउंटरमेजर्स को सस्पेंड या खत्म करने की दिशा में कदम उठाने का भरोसा दिया है। इस कदम से उम्मीद है कि टैरिफ वॉर की गर्माहट फिलहाल कम होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia