ब्रिटेन का PM बनने के और करीब पहुंचे भारतीय मूल के ऋषि सुनक, पहले राउंड में सबसे आगे, जानें आगे क्या हैं उनकी चुनौतियां

एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग बुधवार को हुई। इस दौरान ऋषि सुनक को 25 फीसदी यानी कि 88 वोट मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर पेन्नी मॉर्डान्ट रहे, जिन्हें 19 फीसदी यानी कि 67 वोट मिले। लिज ट्रॉस को 14 प्रतिशत यानी 50 वोट मिले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की रेस में भारतीय मूल के कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। लेकिन उनके सामने ब्रिटिश सांसदों का समर्थन जुटाने की चुनौती है। इसके साथ ही उनकी सबसे बड़ी चुनौती कंजरवेटिव पार्टी में अपना नेतृत्व स्थापित करने की भी है। सुनक का मुकाबला भारतीय राजनेता सुएला ब्रेवरमैन से है।

बताया जा रहा है कि ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने की रेस में कुल 8 नाम शामिल थे। इन 8 नामों में से अब दो दावेदार बाहर हो गए हैं। यह दो नाम चांसलर नधीम जहावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जर्मी हंट का है। पीएम की दावेदारी की रेस में अब सुएला ब्रेवरमैन, ऋषि सुनक, लिज ट्रास, पेन्नी मॉर्डान्ट, केमी बेडेनोक और टॉम टुजैन्ट बचे हैं।

एलिमिनिशेन राउंड में किसे कितने वोट मिले?

एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग बुधवार को हुई। इस दौरान ऋषि सुनक को 25 फीसदी यानी कि 88 वोट मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर पेन्नी मॉर्डान्ट रहे, जिन्हें 19 फीसदी यानी कि 67 वोट मिले। लिज ट्रॉस को 14 प्रतिशत यानी 50 वोट मिले। केमी बेडेनोक को 11 प्रतिशत यानी 40 वोट मिले, टॉम टुजैन्ट को 37 वोट के साथ 5वें नंबर पर रहे। वहीं, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन 9 प्रतिशत वोट के साथ छठे नंबर पर रहे, उन्हें 32 वोट मिले। वहीं, दो उम्मीदवार नधीम जहावी और जर्मी हंट क्रमश: 7 और 5 प्रतिशत वोट के साथ प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो गए।

कंजरवेटिव पार्टी में नेता चुनने की प्रक्रिया क्या है?

एक कमेटी कंजरवेटिव पार्टी में नेता चुनने की प्रक्रिया में शामिल होती है। इस कमेटी में पार्टी के सांसद होते हैं। नेता चुनने के लिए तीन स्तर की प्रक्रिया होती है। इसमें नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन है। नॉमिनेशन हो चुका है अब एलिमिनेशन राउंड चल रहा है। ऋषि सुनक फिलहाल इस रेस में आगे चल रहे हैं।


कौन हैं ऋषि सुनक?

  • बोरिस सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है।

  • ऋषि सुनक दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं जोकि नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से कैलिफोर्निया में एक स्टूडेंट के रूप में मिले थे और उनकी दो बेटियां हैं।

  • वह भारतीय माता-पिता यशवीर और ऊषा सुनक के बेटे हैं। उनके पिता यशवीर केन्या में जन्मे और पले बढ़े हैं जबकि उनकी माता ऊषा तंजान्यिका में पैदा हुई थीं जो बाद में तंजानिया का हिस्सा बन गया।

  • सुनक के दादा पंजाब प्रांत के थे, जो अपने बच्चों को लेकर पूर्वी अफ्रीका और फिर ब्रिटेन आ गए थे। सुनक के पिता डॉक्टर और मां दवाखाना चलाती थीं।

  • 42 साल के सुनक को करीब दो साल पहले 2020 में जब बोरिस सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया था तो उन्होंने इतिहास रच दिया था।

  • उन्होंने कोरोना के दौरान कारोबारियों और कामगारों की मदद के लिए अरबों रुपये के विशाल पैकेज के पीछे अहम भूमिका निभाई थी। टूरिज्म इंडस्ट्री को 10 हजार करोड़ का पैकेज दिया था।

  • कोरोना के दौर में भी उन्होंने ब्रिटेन में लोगों की मजदूरी नहीं घटने दी थी।

  • हाल ही में अपनी पत्नी के गैर-नागरिक टैक्स स्टेटस को लेकर वह विवादों में घिरे थे। उनकी पत्नी अक्षता पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia