कनाडा में फिर फायरिंग, सिंगर तेजी कहलों को मारी गोली, रोहित गोदारा गैंग ने किया दावा
पोस्ट के मुताबिक, तेजी कहलों पर यह हमला सोच-समझकर करवाया गया है। रोहित गोदारा गैंग ने आरोप लगाया है कि तेजी उनके विरोधियों को आर्थिक मदद देता था, उन्हें हथियार उपलब्ध कराता था, और टारगेट्स की पहचान बताता था।

कनाडा में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है। इस बार निशाना बने हैं पंजाबी आर्टिस्ट तेजी कहलों, जिन पर गोलियों से हमला किया गया। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में रोहित गोदारा गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंग का दावा है कि तेजी कहलों के पेट में गोलियां मारी गई हैं और वह गंभीर रूप से घायल हैं।
गैंग का आरोप: दुश्मनों की मदद कर रहा था तेजी कहलों
पोस्ट के मुताबिक, तेजी कहलों पर यह हमला सोच-समझकर करवाया गया है। रोहित गोदारा गैंग ने आरोप लगाया है कि तेजी उनके विरोधियों को आर्थिक मदद देता था, उन्हें हथियार उपलब्ध कराता था, और टारगेट्स की पहचान बताता था।
इसके अलावा, तेजी पर गैंग के सदस्यों की मुखबिरी करने और उन पर हमलों की योजना बनाने का भी आरोप लगाया गया है।
गैंग के सक्रिय सदस्य और नाम
इस हमले के पीछे जिन नामों का ज़िक्र किया गया है, उनमें महेन्दर सरण दिलाना, राहुल रिनाउ, और विक्की फलवान शामिल हैं। ये सभी रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य माने जा रहे हैं।
खुलेआम चेतावनी: जिसने तेजी का साथ दिया, वो दुश्मन होगा
गैंग ने पोस्ट के ज़रिए सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि "जो कोई भी इस गद्दार तेजी कहलों का साथ देगा, हमारे दुश्मनों की मदद करेगा या हमारे भाइयों की तरफ आंख उठाकर देखेगा हम उसके घर-परिवार को भी नहीं छोड़ेंगे।"
यह धमकी खास तौर पर बिजनेसमेन, बिल्डरों, हवाला कारोबारियों, और अन्य संभावित मददगारों के लिए जारी की गई है।
यह कोई पहली घटना नहीं है। कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी लगातार फायरिंग और हमलों को अंजाम दे रहा है। अब रोहित गोदारा गैंग भी सक्रिय रूप से हिंसा फैला रहा है। इस तरह की घटनाएं कनाडा में बसे भारतीय समुदाय के बीच डर का माहौल पैदा कर रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia