रूस ने कनाडा के शीर्ष अधिकारियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो भी शामिल

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली, रक्षा मंत्री अनीता आनंद और संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के अधिकांश सदस्य ब्लैक लिस्टेड अधिकारियों में शामिल हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रूस के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की है कि कनाडा के 313 अधिकारियों को रूस में प्रवेश करने से रोक दिया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो भी शामिल हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली, रक्षा मंत्री अनीता आनंद और संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के अधिकांश सदस्य ब्लैक लिस्टेड अधिकारियों में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध मौजूदा कनाडाई सरकार की रूसी विरोधी शत्रुता के बदले में पेश किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia