कीव पर रूस ने दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें, हमले में 23 लोगों की मौत, 53 घायल, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल
जेलेंस्की ने बताया कि कीव पर हुए हमले में कुल 23 लोगों की मौत हुई, जबकि 53 लोग घायल हुए हैं। 8 लोगों का अब भी कोई पता नहीं चल पाया है।

यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूस ने ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं। बुधवार रात डार्नित्सकी जिले की एक रिहायशी इमारत पर हुए हमले में 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। सबसे छोटी बच्ची की उम्र 3 साल से भी कम बताई जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस को "जवाबदेह ठहराने" की मांग की है।
जेलेंस्की ने बताया- कैसे हैं हालात
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि गृह मंत्री इहोर क्लाइमेनको की रिपोर्ट के अनुसार, हमले वाली जगह पर बचाव अभियान पूरा हो चुका है और अब मलबा हटाने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा, "इस एक स्थान पर ही 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। सबसे छोटी बच्ची तीन साल की भी नहीं थी। मैं मारे गए सभी परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
जेलेंस्की ने आगे बताया, उस रात कीव पर हुए हमले में कुल 23 लोगों की मौत हुई, जबकि 53 लोग घायल हुए हैं। 8 लोगों का अब भी कोई पता नहीं चल पाया है। सभी घायलों का तत्काल उपचार किया गया।
रूस पर गंभीर आरोप
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस ने एक बार फिर कूटनीति की बजाय "बैलिस्टिक हथियारों" को चुना है। उन्होंने मॉस्को पर "शहीद्स ड्रोन" को आधुनिक बनाने और उत्तर कोरिया जैसे देशों से सहयोग बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह युद्ध को और खतरनाक बना रहा है।
जेलेंस्की ने स्पष्ट कहा, "रूस सिफ ताकत की भाषा समझता है। इसलिए अब कड़े प्रतिबंध, कड़ा दबाव और ठोस कदम उठाने की जरूरत है। अमेरिका, यूरोप और जी20 देशों के पास यह ताकत है, और इसे दिखाना बेहद जरूरी है।"
यूरोप का समर्थन और वार्ता की अपील
हमले में यूरोपीय संघ (EU) के प्रतिनिधि कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा। इसके बाद यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से “वार्ता की मेज पर आने” की अपील की।
उन्होंने कहा, "यूरोप यूक्रेन का समर्थन जारी रखेगा और उसे सुरक्षा गारंटी और रक्षा सहयोग देगा ताकि एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित की जा सके।"
उर्सुला ने राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के बाद कहा कि यूक्रेन को एक "स्टील पॉर्क्यूपाइन" (इस्पाती साही) की तरह सुरक्षित बनाना यूरोप की जिम्मेदारी है।
व्हाइट हाउस का बयान
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन हवाई हमलों से नाराज हैं, लेकिन हैरान नहीं।
उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रपति युद्ध का अंत चाहते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की दोनों इसे खत्म करने की इच्छा दिखाएं।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia