रूसः वाग्नर प्रमुख की क्रेमलिन में पुतिन के साथ हुई गुप्त बैठक, मिला जेलेंस्की का सिर क्रेमलिन लाने का काम!

डेली मेल के अनुसार, पुतिन और प्रिगोजिन के बीच खूनी टकराव के दौर के बाद अब कहा जा रहा है कि प्रिगोजिन को नया टास्क मिला है- यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की हत्या करने और 'उसका सिर क्रेमलिन में लाने' का काम।

वाग्नर प्रमुख की क्रेमलिन में पुतिन के साथ हुई गुप्त बैठक
वाग्नर प्रमुख की क्रेमलिन में पुतिन के साथ हुई गुप्त बैठक
user

नवजीवन डेस्क

रूस में राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ वाग्नर समूह के विद्रोह की खबरों के बीच एक मीडिया में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन ने 1 जुलाई को क्रेमलिन में वाग्नर प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन के साथ गुप्त बातचीत की थी। येवगेनी के नेतृत्व में इसी वाग्नर समूह ने पुतिन के खिलाफ पिछले महीने सशस्त्र विद्रोह किया था।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी प्रकाशन लिबरेशन के अनुसार,,  येवगेनी प्रिगोजिन और उनकी वाग्नर सेना के विद्रोह के एक सप्ताह बाद, 1 जुलाई को ये गुप्त बैठक हुई। कथित मुलाकात के बाद से, ऐसा लगता है कि प्रिगोजिन पड़ोसी बेलारूस के बजाय रूस में ही रह रहे हैं। डेली मेल के अनुसार, पुतिन और प्रिगोजिन के बीच टकराव के बाद अब कहा जा रहा है कि प्रिगोजिन को नया टास्क मिला है- यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की हत्या करने और 'उसका सिर क्रेमलिन में लाने' का काम।


रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ वालेरी गेरासिमोव को हटाने के उद्देश्य से अपने सशस्त्र विद्रोह के बाद पुतिन शासन के साथ वापस काम करने के लिए प्रिगोजिन कुछ बड़े अत्याचार को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। ये बात नोबेल पुरस्कार विजेता दिमित्री मुराटोव ने कही है, जो मास्को में एक गणमान्य व्यक्ति हैं।

खोजी समाचार आउटलेट नोवाया गजेटा चलाने वाले मुराटोव ने अपने यूट्यूब शो में ज़िवॉय ग्वोज्ड को बताया, मुझे लगता है कि (प्रिगोजिन) पुतिन से माफी नहीं मांग सकते। लेकिन वह रूस के लाभ के लिए कुछ बड़े अत्याचार कर सकता है। वह ज़ेलेंस्की पर हत्या का प्रयास करने की कोशिश कर सकता है और यूक्रेन के राष्ट्रपति का सिर क्रेमलिन में ला सकता है। उसे कुछ ऐसा करना होगा जिससे "रूस की पीठ में छुरा घोंपने" के पुतिन के बयान की भरपायी हो।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia