रूसी ड्रोन और मिसाइलों ने यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव को निशाना बनाया, तीन लोगों की मौत: अधिकारी

खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 अपार्टमेंट इमारत और 13 निजी घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

पीटीआई (भाषा)

 रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर को निशाना बनाकर शनिवार को ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमले किए जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रूसी बमबारी में घातक हवाई ‘ग्लाइड बम’ भी इस्तेमाल किए गए।

खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 अपार्टमेंट इमारत और 13 निजी घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उन्होंने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि रूस ने इन हमलों में 48 शाहेद ड्रोन, दो मिसाइल और चार हवाई ‘ग्लाइड बम’ का इस्तेमाल किया।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia