रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, कीव पर 800 से ज्यादा ड्रोन दागे, कैबिनेट बिल्डिंग में लगी आग
हमले के बाद पेचेर्स्की जिले में कैबिनट बिल्डिंग में आग लग गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने यूक्रेनी सरकार की मुख्य इमारत से घना धुआं उठते देखा गया।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक सबसे बड़ा हमला किया है। रूस ने शनिवार रात को यूक्रेन पर 805 ड्रोन और अन्य हवाई हथियारों से हमला किया। अधिकारियों के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस का यूक्रेन पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
हमले के बाद पेचेर्स्की जिले में कैबिनट बिल्डिंग में आग लग गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने यूक्रेनी सरकार की मुख्य इमारत से घना धुआं उठते देखा गया।
राज्य के आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि डार्नित्स्की में एक आवासीय इमारत की चार में से दो मंजिलें आग की चपेट में आ गईं, जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। क्लिट्स्को और आपातकालीन अधिकारियों के मुताबिक, कीव के पश्चिमी स्वियातोशिन्स्की जिले में एक नौ मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग की कई मंजिलें तबाह हो गईं।
यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से रविवार को रूस द्वारा किए सबसे बड़े ड्रोन हमले की पुष्टि की।
रूस ने विभिन्न प्रकार की 13 मिसाइलें भी दागीं। वायुसेना के एक बयान के अनुसार, यूक्रेन ने 747 ड्रोन और चार मिसाइलों को मार गिराया।
इसे भी पढ़ें: कीव पर रूस का घातक हवाई हमला, एक की मौत और 26 घायल, जेलेंस्की ने ट्रंप को फोन किया
यूक्रेन में 37 जगहों पर 9 मिसाइल हमले और 56 ड्रोन हमले हुए। अधिकारियों के मुताबिक, मार गिराए गए ड्रोन और मिसाइलों का मलबा आठ जगहों पर गिरा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia