अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच समझौते के बाद खत्म हुआ ‘शटडाउन’ संकट
अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच हुए समझौते से ‘शटडाउन’ संकट खत्म हो गया है। इसके चलते पिछले तीन दिनों से सरकारी कामकाज ठप्प पड़ा था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश के बाद रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच हुए समझौते से शटडाउन संकट खत्म हो गया है। इसके चलते पिछले तीन दिनों से सरकारी कामकाज ठप्प पड़ा था, जो समझौता होने के बाद अब शुरू हो सकेगा। फंडिंग बिल को लेकर डेमोक्रेट्स की सहमति के बाद ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए।
संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेट ने सरकार के वित्त पोषण के बिल को मंजूरी दे दी है और इसे सदन में पारित कर दिया है। इस बिल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हस्ताक्षर के लिए 22 जनवरी को आधिकारिक रूप से तीन दिवसीय शटडाउन को बंद करने के लिए भेजा गया।
हालांकि यह संकट अस्थायी रूप से टला है। इस बिल के जरिए 8 फरवरी तक ही अमेरिकी सरकार का वित्त पोषण हो सकेगा। उसके बाद आगे क्या होगा, यह अभी साफ नहीं है।
इसे भी पढ़ें: ‘दिवालिया’ होने के कगार पर अमेरिका, ‘शटडाउन’ शुरु, करीब 8.50 लाख लोग पहले दिन हो सकते हैं बेरोजगार
शटडाउन होने से करीब 7 लाख कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे थे। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार यह संख्या कुल सरकारी कर्मचारियों की 40 फीसदी बताई जा रही थी। शटडाउन की वजह से पासपोर्ट कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, आयकर विभाग आदि बंद थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia