दुनिया की खबरें: कनाडा जाने वाले स्टूडेंट्स हो जाएं सावधान! और सिंगापुर में भ्रष्टाचार केस में भारतीय MD दोषी करार

भारत सरकार ने कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे हेट क्राइम से बचकर रहें और सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक को अंतरराष्ट्रीय जहाजरानी कंपनी के एक विभाग के प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्य करने के दौरान भ्रष्टाचार करने का दोषी ठहराया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कंबोडिया में नाव पलटने से 23 चीनी नागरिक लापता

कंबोडिया में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 23 चीनी नागरिक लापता हैं, इसकी पुष्टि शुक्रवार को नोम पेन्ह में बीजिंग के दूतावास ने की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास ने कहा कि, उसे गुरुवार रात कंबोडियन पुलिस विभाग से एक अधिसूचना मिली, जिसमें कहा गया था कि नाव में कुल 40 चीनी नागरिक सवार थे, जिनमें से 18 को दुर्घटना के बाद बचा लिया गया था। इसमें शामिल कंबोडियाई चालक दल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बचाए गए लोगों के अनुसार, नाव 11 सितंबर को ग्वांगझू से रवाना हुई थी और प्रीह सिहानोक प्रांत के जलक्षेत्र में पहुंचने के तुरंत बाद संकट में थी। फिलहाल बचाव और तलाशी अभियान जारी है।

कनाडा जाने वाले स्टूडेंट्स हो जाएं सावधान!

भारत सरकार ने कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे हेट क्राइम से बचकर रहें। साथ ही स्टूडेंट्स से कहा है कि वे भारत-विरोधी गतिविधियों को लेकर सतर्क रहें। दरअसल, कनाडा में पिछले दिनों भारत विरोधी कई गतिविधियां सामने आई हैं। इसके अलावा Hate Crime के मामले भी देखने को मिले हैं। इस वजह से भारत सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स को ये सलाह दी गई है। सरकार ने आगे कहा कि विदेश मंत्रालय ने हेट क्राइम, सांप्रादायिक हिंसा और भारत-विरोधी गतिविधियों के मामलों को कनाडा के समक्ष उठाया है।

कनाडाई अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे हेट क्राइम के मामलों की जांच करें और सख्त से सख्त कार्रवाई करें। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हेट क्राइम जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को अभी तक सजा नहीं दी गई है।’ मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘ऊपर बताए गए अपराधों के बढ़ने की वजह है, कनाडा में रहने वाले भारत के भारतीय नागरिक या स्टूडेंट्स और वहां ट्रैवल/एजुकेशन के लिए जाने वालों को सतर्क रहने और अपने आस-पास निगरानी रखने को कहा जाता है।’ सरकार ने भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स से आग्रह किया है कि वे ओटावा में स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया या टोरंटो और वैंकुवर में स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें। इसके अलावा, वे MADAD पोर्टल madad.gov.in पर जाकर भी रजिस्टर कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ‘यह किसी भी आपात स्थिति या जरूरत के समय में हाई कमीशन और कॉन्सुलेट जनरल को कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में मदद करेगा।’


कर्ज राहत के बिना शहबाज शरीफ को 'सब कुछ खत्म होने' का डर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कर्ज की देनदारी खत्म होने के साथ ही अमीर देशों से कर्ज की अदायगी में राहत के लिए तत्काल अपील की है और बाढ़ से हुई तबाही की याद दिलाते हुए कहा कि, पाकिस्तान पर्यावरणीय नुकसान का खामियाजा भुगत रहा है। जियो न्यूज ने बताया कि, शरीफ के अनुसार पाकिस्तान जो मांग रहा है और जो उपलब्ध है, उसके बीच एक जम्हाई का अंतर है, यह चेतावनी देते हुए कि देश महामारी और अन्य खतरों का सामना कर रहा है। ब्लूमबर्ग टीवी के साथ बातचीत में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में पेट्रोलियम और बिजली पर टैक्स समेत बहुत कठिन शर्तों के तहत आईएमएफ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मानसून में विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित पाकिस्तान के लिए समर्थन मांगते हुए, जो पहले से ही तनावग्रस्त अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है, शरीफ ने कहा, जब तक हमें पर्याप्त राहत नहीं मिलती, दुनिया हमसे अपने पैरों पर खड़े होने की उम्मीद कैसे कर सकती है, यह असंभव है। दुनिया को हमारे साथ खड़ा होना होगा।

ऋण दायित्वों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि, उन्होंने यूरोपीय नेताओं और अन्य नेताओं से हमारी मदद करने के लिए, पेरिस क्लब में, स्थगन प्राप्त करने के लिए बात की है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ ने बताया कि उन्होंने विश्व बैंक से तत्काल कर्ज राहत के बारे में बात की है और पेरिस क्लब के बाद चीन के साथ बातचीत शुरू करेंगे।

सिंगापुर में भ्रष्टाचार के केस में शिपिंग कंपनी का भारतीय MD दोषी करार

सिंगापुर में 51 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को यहां एक अंतरराष्ट्रीय जहाजरानी कंपनी के एक विभाग के प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्य करने के दौरान भ्रष्टाचार करने का दोषी ठहराया गया। सिनोचेम शिपिंग सिंगापुर के आओक्सिंग शिप मैनेंजमेंट सिंगापुर विभाग के प्रबंध निदेशक अनंतकृष्णन नंदा ने भ्रष्टाचार, नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों (लाभ की जब्ती) कानून के तहत अपना अपराध स्वीकार किया। द स्ट्रेट्स टाइम्स समाचार पत्र ने बताया कि नंदा की नवंबर 2015 में मरीन केयर सिंगापुर के निदेशक एवं महाप्रबंधक कुणाल चड्ढा से मुलाकात हुई थी। मरीन केयर सिंगापुर कंपनी पोतों की सफाई और रखरखाव के लिए समुद्री रसायनों और उपकरणों की आपूर्ति करती है।

नंदा ने दिसंबर 2015 में चड्ढा से आओक्सिंग के विक्रेता के तौर पर मरीन केयर को जोड़ने के संबंध में बात की थी। आओक्सिंग उस समय सिनोचेम पोतों में साफ-सफाई और दक्षता बढ़ाने के लिए टैंक सफाई संबंधी कार्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही थी। चड्ढा ने इस बात पर सहमति जताई कि आओक्सिंग और सिनोचेम के साथ सौदा होने पर नंदा को उस राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा, जो मरीन केयर आओक्सिंग एवं सिनोचेम से कमाएगी। रिपोर्ट में कहा गया, आओक्सिंग में मरीन केयर के कारोबारी हितों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी को यह पुरस्कार दिया गया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia