दुनिया की खबरें: इंडोनेशिया भूकंप में अब तक 56 लोगों की मौत और लंदन में रची गई थी इमरान खान पर हमले की साजिश!

इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया में भूकंप से भारी जानमाल के नुकसान की खबर सामने आ रही हैं और एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमरान पर हमला व पत्रकार की हत्या की साजिश लंदन में रची गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडोनेशिया भूकंप में अब तक 56 लोगों ने गंवाई जान, 300 से ज्यादा जख्मी

इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया में भूकंप से भारी जानमाल के नुकसान की खबर सामने आ रही हैं।बताया जा रहा है कि अब तक 56 लोगों की मौत हो गई। जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए हैं.बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ये भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। इससे शहर की इमारतें हिल गईं।भूकंप से अब तक 56 लोगों की मौत हो गई।300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।इससे पहले शुक्रवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तिव्रता 6.6 थी।जानकारी के मुताबिक भूकंप शाम 7 बजकर 7 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर आया।इसकी गहराई 20 किमी जमीन के अंदर थी।

थोक बिजली की कीमत में 19.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश ने अगले महीने से थोक स्तर पर बिजली की कीमत में 19.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ऊर्जा नियामक आयोग (बीईआरसी) ने इस वृद्धि को मंजूरी दी थी और सोमवार को इसके अध्यक्ष अब्दुल जलील ने इस फैसले की घोषणा की। जलील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि नई टैरिफ 1 दिसंबर से लागू होगी। घोषणा के अनुसार, थोक स्तर पर खुदरा बिजली शुल्क 5.17 रुपये से बढ़ाकर 6.20 रुपये प्रति किलोवाट घंटा यूनिट कर दिया गया है। बीईआरसी ने कहा कि उसने थोक स्तर पर बिजली की कीमत बढ़ाने के लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (पीडीबी) द्वारा दायर एक समीक्षा याचिका के जवाब में यह निर्णय लिया।

बीईआरसी के अध्यक्ष ने कहा कि नई कीमत केवल बिजली वितरण कंपनियों और कुछ अन्य थोक उपभोक्ताओं के लिए प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि वे खुदरा कीमतों में किसी भी बढ़ोतरी के लिए जल्द ही एक नई जन सुनवाई का अनुरोध कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि बल्क पॉवर टैरिफ बढ़ोतरी का खुदरा कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन विशेषज्ञों ने दावा किया कि बल्क पॉवर प्राइस में बढ़ोतरी से देश की मुद्रास्फीति दर फिर से बढ़ जाएगी। बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो (बीबीएस) ने बताया है कि देश में मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 9.52 प्रतिशत हो गई, जो 10 वर्षो में सबसे अधिक है, मुख्य रूप से उच्च खाद्य कीमतों से प्रेरित है।


लंदन में रची गई थी इमरान पर हमला व पत्रकार की हत्या की साजिश : रिपोर्ट

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का प्रवक्ता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान पर हमला करने और पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या की साजिश लंदन में रची गई थी। यह बात मीडिया रिपोर्ट में कही गई है। एक निजी टीवी चैनल के अनुसार 20 वर्षों से पीएमएल-एन से जुड़े तसनीम हैदर शाह ने संवाददाताओं को बताया कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ उनके बेटे हसन नवाज के कार्यालय में उनकी तीन बैठकें हुईं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक आरोप लगाया गया कि उसे पत्रकार और पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए बुलाया गया था।

शाह के मुताबिक पहली बैठक 8 जुलाई, दूसरी 20 सितंबर और तीसरी 29 अक्टूबर को हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया था कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति से पहले अरशद शरीफ और खान को हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ ने उनसे कहा था कि अगर वह शूटर उपलब्ध करा सकते हैं, तो वे (पीएमएल-एन) वजीराबाद में जगह देंगे और दोष पंजाब सरकार पर पड़ेगा। शाह ने कहा कि उसने नवाज के प्रस्ताव को इनकार दिया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शाह ने यह भी कहा कि ब्रिटिश पुलिस को साजिश की सूचना दी गई थी। हालांकि पीएमएल-एन के प्रवक्ता और सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि शाह का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी को भी जबरदस्ती पीएमएल-एन का प्रवक्ता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

2022 चीन (नानचिंग) अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एक्सपो में सॉफ्टवेयर सशक्तिकरण और डिजिटल इंटेलिजेंस परिवर्तन दिखाया जाएगा

वर्ष 2022 चीन (नानचिंग) अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एक्सपो 23 से 25 नवंबर तक चीन के च्यांगसू प्रांत के नानचिंग शहर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो सेंटर में आयोजित होगा। इस बार एक्सपो का मुद्दा है सॉफ्टवेयर सशक्तिकरण और डिजिटल इंटेलिजेंस परिवर्तन। एक्सपो के दौरान ऑफलाइन प्रदर्शनी और ऑनलाइन प्रदर्शनी की स्थापना की जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग व नवाचार, सूचना सुरक्षा, भविष्य के उद्योग और औद्योगिक डिजिटलीकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही पहले वर्ष 2022 चीनी औद्योगिक सॉफ्टवेयर विकास सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।

इस बार एक्सपो की तीन विशेषताएं हैं। पहला, एक्सपो सॉफ्टवेयर विकास के नए रुझान से मेल खाता है। दूसरा, 'क्लाउड सॉफ्टवेयर उद्योग एक्सपो' व्यापक रूप से उन्नत है। और तीसरा, नए विकास पैटर्न के निर्माण को और गहरा किया जाता है। गौरतलब है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एक्सपो लगातार 17 वर्षों तक आयोजित किया गया है। कुल मिलाकर 90 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 15000 से अधिक उद्यमों व कंपनियों ने इस में भाग लिया था। 11 लाख से अधिक लोगों ने इसका दौरा किया है, जो सॉफ्टवेयर उद्योग के नवाचार और खुलेपन के लिये एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है।


2023 में अधिक हो जाएंगी इंचियोन हवाई अड्डे की उड़ानें

दक्षिण कोरिया के इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अगले साल फ्लाइट्स की संख्या महामारी से पहले के स्तर से अधिक होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट कॉर्प ने कहा कि अगले साल 2023 में मार्च के अंत से अक्टूबर के अंत तक निर्धारित फ्लाइट्स में वृद्धि का फैसला मेलबर्न में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) द्वारा आयोजित एक हालिया स्लॉट सम्मेलन में किया गया था।

निगम ने कहा कि इंचियोन हवाईअड्डे को 2023 गर्मियों के मौसम के लिए 263,004 स्लॉट दिए गए थे, जो इस साल 99,077 स्लॉट से 265 प्रतिशत अधिक है। कोविड-19 के प्रकोप से पहले 2019 में सौंपे गए 233,650 स्लॉट की तुलना में, अगले साल के आंकड़े में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। एक स्लॉट एक विमान के प्रस्थान या आगमन के समय को संदर्भित करता है। स्लॉट असाइनमेंट की संख्या एक हवाई अड्डे पर विमान को संचालित करने की अनुमति की संख्या को दर्शाती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */