'अमेरिका में कुछ बेहद खतरनाक हो रहा है', बाइडेन ने ट्रंप लगाए गंभीर आरोप

विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पर निशाना साधते हुए बाइडेन ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को आज MAGA मूवमेंट के कट्टरपंथी समर्थकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। कट्टरपंथियों का एजेंडा, अमेरिका के लोकतांत्रिक संस्थानों में बदलाव करना का है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका में कुछ बेहद खतरनाक हो रहा है। जो बाइडन ने कहा कि देश में लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जो बाइडेन ने अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी लगातार बढ़ रही है और माना जा रहा है कि जो बाइडेन का ताजा बयान भी उसी संदर्भ में दिया गया है। गुरुवार को एरिजोना में अपने दिवंगत मित्र रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन के सम्मान में एक संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा: "एक चरमपंथी आंदोलन है जो हमारे लोकतंत्र की बुनियादी मान्यताओं को साझा नहीं करता है: एमएजीए आंदोलन।"

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक आंदोलन, 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' के संक्षिप्त नाम का उपयोग करते हुए, बाइडेन ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज की रिपब्लिकन पार्टी एमएजीए रिपब्लिकन चरमपंथियों द्वारा संचालित और भयभीत है।"

"अगर उनका अतिवादी एजेंडा लागू किया गया, तो यह अमेरिकी लोकतंत्र की संस्थाओं को मौलिक रूप से बदल देगा।"


यह चेतावनी दूसरे रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान बुधवार को सात उम्मीदवारों की बहस के एक दिन बाद आई है, जिसे ट्रंप ने छोड़ दिया था। यह पहली बार था जब बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से अपने पूर्ववर्ती के अलोकतांत्रिक व्यवहार को उजागर किया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति (ट्रंप) संविधान या शालीनता से नहीं बल्कि प्रतिशोध और बदला लेने की भावना से ग्रसित हैं।

सीएनएन ने बाइडेन के हवाले से कहा, "ट्रंप कहते हैं कि संविधान ने उन्हें राष्ट्रपति के रूप में जो चाहें करने का अधिकार दिया है... मैंने कभी राष्ट्रपतियों को मजाक में भी ऐसा कहते नहीं सुना।"

उन्होंने ट्रंप के हालिया सुझाव का भी उल्लेख किया कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले को फांसी दी जा सकती है, उन्होंने कहा कि टिप्पणी पर रिपब्लिकन की चुप्पी एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।


बाइडेन की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उन्हें अपनी उम्र, काम को संभालने की अस्वीकृति और अपने बेटे हंटर पर अभियोग के बारे में लगातार सवालों का सामना करना पड़ रहा है। हाउस रिपब्लिकन ने भी गुरुवार को राष्ट्रपति पर महाभियोग जांच में अपनी पहली सुनवाई की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia