श्रीलंका संकट: पीएम रानिल विक्रमसिंघे के घर आगजनी मामले में 3 लोग गिरफ्तार, उग्र प्रदर्शन जारी

राष्ट्रपति गोतोबया राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार सुबह कोलंबो तक मार्च करने वाले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का डटकर मुकाबला करते हुए राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर हमला बोलने के बाद आंदोलनकारी जनता ने अब राष्ट्रपति भवन पर भी हमला बोल दिया है। भारी तदाद में लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर जा पहुंचे हैं। वहीं, प्रदर्शनकारियों और श्रीलंका पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, उग्र प्रदर्शन मामले में 3 लोग गिरफ्तार हुए है।

राष्ट्रपति गोतोबया राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार सुबह कोलंबो तक मार्च करने वाले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का डटकर मुकाबला करते हुए राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया और बाद में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवासी टेंपल ट्री पर कब्जा कर लिया।

बाद में, प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो 7 में विक्रमसिंघे के निजी आवास तक मार्च किया और उसे घेर लिया, और मांग की कि वह पद छोड़ दें। हालांकि, पुलिस के एलीट स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक निजी टेलीविजन स्टेशन से प्रदर्शनकारियों और छह पत्रकारों पर हमला कर दिया। हमले से नाराज प्रदर्शनकारियों ने विक्रमसिंघे के घर में आग लगा दी थी, जो अपनी पत्नी के साथ उसे छोड़कर पहले ही वहां से चले गए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में सेंध लगाई और उसमें आग लगा दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Jul 2022, 12:18 PM