अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता, अबतक 7 की मौत, 150 घायल
भूकंप का केंद्र खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, लगभग 28 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

फगानिस्तान के हिंदूकुश पर्वतीय क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कम से कम सात लोगों की मौत हुई है और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, लगभग 28 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। स्थानीय समयानुसार यह झटके रात 12:59 बजे महसूस किए गए, जब अधिकांश लोग सो रहे थे या रात की तैयारी में थे। अचानक आए झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग घरों से बाहर निकल आए।
पहले भी आए हैं घातक भूकंप
अफगानिस्तान में इससे पहले भी कई बार विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं।
31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
वहीं 7 अक्टूबर 2023 को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए आफ्टरशॉक्स में कम से कम 4,000 लोगों की जान गई थी।
हाल में भी महसूस हुए झटके
22 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार, इसका केंद्र लगभग 244 किलोमीटर की गहराई पर था। राजधानी काबुल में भी तेज झटके महसूस किए गए थे।
पड़ोसी पाकिस्तान में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, झटकों की तीव्रता 3.8 थी। इससे पहले पाकिस्तान में 4.7 और 4.0 तीव्रता के भूकंप भी दर्ज किए गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia