वेनेजुएला के जूलिया में भूकंप के तेज झटके, कोलंबिया तक महसूस हुआ असर, जानें कितनी थी तीव्रता?

भूकंप का केंद्र मेने ग्रांडे कस्बे से लगभग 24 किलोमीटर दूर था, जो माराकाइबो झील के पास स्थित है। यह इलाका देश के प्रमुख तेल उत्पादन क्षेत्रों में शामिल है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

साउथ अमेरिका के देश वेनेजुएला के उत्तर-पश्चिमी राज्य जूलिया में बुधवार देर रात तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। झटके इतने तेज़ थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का केंद्र मेने ग्रांडे कस्बे से लगभग 24 किलोमीटर दूर था, जो माराकाइबो झील के पास स्थित है। यह इलाका देश के प्रमुख तेल उत्पादन क्षेत्रों में शामिल है। भूकंप के झटके सिर्फ वेनेजुएला ही नहीं, बल्कि कोलंबिया तक महसूस किए गए।

वेनेजुएला के संचार मंत्री फरेडी नान्येज ने जानकारी दी कि जूलिया के साथ-साथ बारिनास राज्य में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन इलाकों में 3.9 और 5.4 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है वेनेजुएला

वेनेजुएला भूकंप की दृष्टि से एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। पिछले वर्ष भी देश में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

  • 23 जून 2024 को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था।

  • 7 दिसंबर 2024 को 5.0 की तीव्रता दर्ज की गई थी।

  • इसके अलावा 12 मई 2024 को भी 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था।


हाल ही में भारत में भी दर्ज किए गए भूकंप के झटके

महाराष्ट्र: भारत के महाराष्ट्र राज्य के लातूर जिले में भी हाल ही में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। 23 सितंबर की रात 2.3 तीव्रता का भूकंप मापा गया, जिसका केंद्र मुरुड अकोला गांव में स्थित था। भूकंप रात 8:13 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र लातूर शहर के पश्चिम में पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

असम: इसी महीने 14 सितंबर को असम और उत्तर-पूर्व भारत के अन्य हिस्सों में भी 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसका केंद्र असम के उदलपुरी के पास था। हालांकि, दोनों ही मामलों में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia