दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीनी फाइटर जेट को ढेर किए जाने की खबरें निकली झूठी और WHO ने दी एक और चिंताजनक रिपोर्ट

ताइवान ने एयर डिफेंस सिस्‍टम द्वारा चीन के फाइटर जेट को ढेर करने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ये सारी खबरें झूठी है और WHO ने कहा है कि अभी कई महीनों तक दुनिया को कोरोना महामारी से परेशान होना पड़ेगा, क्योंकि वैक्सीन आने में वक्त लगेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ताइवान ने चीनी फाइटर जेट को ढेर करने की खबरों से किया इनकार

ताइवान ने एयर डिफेंस सिस्‍टम द्वारा चीन के फाइटर जेट को ढेर करने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। आपको बता दें, शुक्रवार दोपहर अचानक खबरें आने लगीं कि ताइवान के एयर डिफेंस सिस्‍टम ने पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) एयरफोर्स के फाइटर जेट सुखोई-35 को ढेर कर दिया है। बताया गया यह घटना उस समय हुई जब चीनी जेट ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशें कर रहा था। ताइवान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस पर बयान जारी किया गया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि चीन के सुखोई-35 को ढेर करने की जो खबरें आ रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं।

कोरोना वैक्सीन को लेकर WHO ने दी चिंताजनक खबर

कोरोना वैक्सीन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंताजनक खबर दी है। जिसके मुताबिक अभी कई महीनों तक दुनिया को कोरोना महामारी से परेशान होना पड़ेगा, क्योंकि वैक्सीन आने में वक्त लगेगा। WHO प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया में कई सारी कंपनियां कोरोना की वैक्सीन पर तेजी से काम कर रही हैं, लेकिन उसमें से कोई वैक्सीन जल्दी आने वाली नहीं है। ये वैक्सीन 2021 के मध्य तक आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जितनी भी वैक्सीन आज तक कोरोना के लिए बनी हैं, उसमें से कोई भी अभी तक 50 प्रतिशत के स्तर तक खरी नहीं उतरी है। उनके मुताबिक फेस-3 के ट्रायल को ज्यादा समय चाहिए, ताकी ये देखा जा सके कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

न्यूजीलैंड में फिर मिले कोरोना के मरीज, तीन महीने बाद हुई पहली मौत

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस ने दोबारा दस्तक दे दी है। यहां दूसरी बार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक अब न्यूजीलैंड में तीन महीने से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद कोरोना वायरस के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड में अब तक 1700 से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं। वहीं अब न्यूजीलैंड में 112 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज मौजूद हैं। वहीं अब तक न्यूजीलैंड में 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images

इटली के पूर्व पीएम कोरोना से संक्रमित

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी कोरोनावायरस से संक्रमित होने और डबल निमोनिया के प्रांरभिक स्टेज से ग्रस्त होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए। मीडिया र्पिोटों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीबीसी के मुताबिक, इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए ने बताया कि 83 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री का गुरुवार रात यहां सैन रफाएल अस्पताल में जांच कराते बीता। वह बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बर्लुस्कोनी की दक्षिणपंथी फोर्जा इटालिया पार्टी ने कहा कि उनकी हालत को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। फोर्जा इटालिया की सीनेटर लीसिया रॉनजुल्ली ने कहा, "कोविड-19 के प्रोग्रेस पर नजर रखने के लिए थोड़े समय के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी, लेकिन वह ठीक हैं।" मीडिया टाइकून की 30 वर्षीय पार्टनर मार्ता फासिना और उनके दोनों बच्चे भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बर्लुस्कोनी, सार्डिनिया में छुट्टियां मनाने के बाद, जहां कोरोना संक्रमण दर बहुत अधिक है, मिलान के पास अर्कोर में अपने विला में फासीना के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में थे।

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीनी फाइटर जेट को ढेर किए जाने की खबरें निकली झूठी और WHO ने दी एक और चिंताजनक रिपोर्ट

जापान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.0 मापी गई तीव्रता

जापान के फुकुई प्रांत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 9.10 बजे आए। इनका केंद्र उत्तर में 36.1 डिग्री अक्षांश और136.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा। फिलहाल किसी के घायल होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia