टैरिफ वॉर: अवैध प्रवासी लेने से कोलंबिया का इनकार तो ट्रंप ने किया प्रतिबंधों की बौछार, कोलंबिया ने भी लगाया टैरिफ
ट्रम्प की कार्रवाई के जवाब में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रवासियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही में अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में 25% की वृद्धि की घोषणा की। इससे दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर जैसी स्थिति बन गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि कोलंबिया की सरकार ने प्रवासियों को लाने वाली दो उड़ानों को अस्वीकार कर दिया है और इसलिए वह कोलंबिया के खिलाफ शुल्क, वीजा प्रतिबंध और अन्य जवाबी कदम उठाने का आदेश दे रहे हैं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कोलंबिया के खिलाफ 25% टैरिफ और प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। साथ ही अगले हफ्ते से 50% टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के फैसले ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को ‘‘खतरे में’’ डाल दिया है।
ट्रंप ने लिखा, ‘‘ये सिर्फ़ शुरुआती कदम हैं। हम कोलंबियाई सरकार को अमेरिका में जबरन घुसे अपराधियों को स्वीकार करने और उनकी वापसी संबंधी उसके कानूनी दायित्वों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देंगे।’’
ट्रम्प की कार्रवाई के जवाब में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रवासियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही में अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में 25% की वृद्धि की घोषणा की।
इससे दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर जैसी स्थिति बन गई। हालांकि बाद में कोलंबिया अपने फैसले से पीछे हट गया।
इससे पहले रविवार को पेट्रो ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को लाने वाली उड़ानों को तब तक स्वीकार नहीं करेगी, जब तक कि ट्रंप प्रशासन उनके साथ ‘‘सम्मानजनक’’ व्यवहार वाला एक एक प्रोटोकॉल नहीं बनाता।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia