अमेरिका की कार्रवाई से यूक्रेन के आसपास तनाव, क्या होगा रूस का अगला कदम, किसी जंग को ओर जा रही दूनिया?

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस हाल की अमेरिकी कार्रवाइयों से बहुत चिंतित है, क्योंकि इससे यूक्रेन के आसपास तनाव बढ़ रहा है। तास समाचार एजेंसी ने मंगलवार को प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा, "हम अमेरिका की कार्रवाइयों से परेशान हैं।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस हाल की अमेरिकी कार्रवाइयों से बहुत चिंतित है, क्योंकि इससे यूक्रेन के आसपास तनाव बढ़ रहा है। तास समाचार एजेंसी ने मंगलवार को प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा, "हम अमेरिका की कार्रवाइयों से परेशान हैं।"

अमेरिकी रक्षा विभाग ने सोमवार को घोषणा की है कि रूस-यूक्रेन सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण संभावित तैनाती के लिए लगभग 8,500 अमेरिकी सैनिकों को औपचारिक तैनाती पर कोई निर्णय नहीं होने के कारण अलर्ट पर रखा गया है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस संभावना के बारे में पूछे जाने पर पेसकोव ने कहा कि इन दावों से मास्को की सुरक्षा गारंटी पर मौजूदा वार्ता प्रभावित नहीं होगी।

प्रवक्ता ने कहा, हाल के सुरक्षा प्रस्तावों पर रूस को अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन से लिखित प्रतिक्रिया प्राप्त करने की आवश्यकता है। उम्मीद है कि यह इस सप्ताह संभव होगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Jan 2022, 12:36 PM