पंजशीर में तालिबान की बर्बरता आई सामने! सरेआम युवक को गोलियों से भूना, वीडियो वायरल

तालिबान ने पंजशीर पर कब्जे करने का दावा किया था। तालिबान ने कहा था कि अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह पंजशीर छोड़ कर भाग गए हैं। उधर, पंजशीर के लड़ाकों ने कहा था कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर में एक युवक को उसके घर से निकालकर सड़क पर दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। अफगानिस्तान के न्यूज पोर्टल के अनुसार, तालिबान का आरोप है कि यह युवक पंजशीर के नॉर्दर्न अलायंस की सेना में शामिल था। हालांकि, मृतक का दूसरा साथी तालिबानियों को उसका आईडी कार्ड दिखाता रहा, लेकिन वे नहीं माने और उसकी हत्या कर दी।

तालिबान ने इससे पहले पंजशीर पर कब्जे करने का दावा किया था। तालिबान ने कहा था कि अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह पंजशीर छोड़ कर भाग गए हैं। उधर, पंजशीर के लड़ाकों ने कहा था कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। नॉर्दर्न अलायंस और रेजिस्टेंस फोर्स के मुखिया अहमद मसूद ने कहा था कि पंजशीर पर तालिबानी कब्जे का दावा झूठा है। उन्होंने कहा था कि हमारे लड़ाके अभी भी उनका सामना कर रहे हैं।


वहीं, अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने एक हफ्ते पहले एक वीडियो जारी कर पंजशीर से भागने की बात का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि वे आखिरी सांस तक तालिबानियों के खिलाफ लड़ते रहेंगे। इस बीच तालिबानियों ने उनके बड़े भाई की पंजशीर में मौत के घाट उतार दिया था। तालिबान ने उनके परिवार को शव देने से भी इनकार कर दिया था। तालिबानियों ने कहा था कि उसका शव सड़ जाना चाहिए।

उधर, रूस ने पंजशीर के समर्थक ताजिकिस्तान को 12 बख्तरबंद वाहन और सैन्य उपकरणों का जखीरा भेजा है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में मेजर जनरल येवगेनी सिंडाइकिन ने बताया कि तजाकिस्तान की दक्षिणी सीमा के पास बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए हम अपने राज्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि तालिबान के साथ लड़ाई में पंजशीर के लड़ाकों को ताजिकिस्तान समर्थन देता आया है। अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और नॉर्दर्न अलायंस के प्रमुख अहमद मसूद के ताजिकिस्तान में शरण लेने की खबरें थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Sep 2021, 9:34 AM
/* */