'दुनिया हो जाए अलर्ट', वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद कोलंबियाई राष्ट्रपति ने UN से की हस्तक्षेप की मांग

वेनेजुएला में कई सैन्य ठिकानों पर भीषण धमाकों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति मदुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है।

'दुनिया हो जाए अलर्ट', वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद कोलंबियाई राष्ट्रपति ने UN से की हस्तक्षेप की मांग
i
user

नवजीवन डेस्क

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार को अमेरिकी सेना की ओर से किए गए भीषण हवाई हमलों के बाद कोलंबिया की भी चिंता बढ़ गई है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पूरी दुनिया को अलर्ट पर रहने की चेतावनी देते हुए संयुक्त राष्ट्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। बता दें कि वेनेजुएला में भीषण धमाकों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति मदुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है।

पूरी दुनिया अलर्ट हो जाए...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने लिखा, "अभी वे काराकास पर बमबारी कर रहे हैं। पूरी दुनिया अलर्ट हो जाए, उन्होंने वेनेजुएला पर हमला किया है। वे मिसाइलों से बमबारी कर रहे हैं। ओएएस और यूएन को तुरंत मिलना चाहिए।" उन्होंने लिखा, "कोलंबिया कल से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य है और इसे तुरंत बुलाया जाना चाहिए। वेनेजुएला के खिलाफ हमले की अंतर्राष्ट्रीय वैधता तय करें। पीएमयू को कुकुटा में सक्रिय किया गया है और सीमा पर ऑपरेशनल प्लान है।"


ट्रंप ने मादुरो को हिरासत में लेने का दावा किया

इससे पहले अमेरिका ने शुक्रवार देर रात को वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर हमला किया। भीषण हमलों के बाद शनिवार सुबह राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि महीनों से दबाव बनाए जाने के बाद अंततः देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है। अमेरिका ने इसे एक असाधारण रात्रिकालीन अभियान बताया जिसकी घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर की। वहीं, वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिग्ज ने कहा कि मादुरो, उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके जीवित होने का सबूत चाहते हैं’’।

वेनेजुएला की राजधानी काराकस में कम ऊंचाई पर उड़ते कई विमानों और कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गई। शुक्रवार देर रात स्थानीय समयानुसार करीब दो बजे हुई इस घटना को लेकर टिप्पणी करते हुए वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका पर कई राज्यों में सैन्य और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का आरोप लगाया। वेनेजुएला की सरकार ने इसे ‘‘साम्राज्यवादी हमला’’ करार दिया और नागरिकों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।

वेनेजुएला में धमाकों के बीच स्थिति अस्पष्ट

अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि देश का शासन किसके हाथ में है और मादुरो कहां हैं इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है। इस बीच काराकस में एक सैन्य अड्डे से धुआं उठता देखा गया। राजधानी के एक अन्य सैन्य प्रतिष्ठान में बिजली गुल रही। विभिन्न इलाकों में लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

यह हमला 30 मिनट से भी कम समय तक चला, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि आगे और भी कार्रवाई होगी या नहीं। हालांकि ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि हमले ‘‘सफलतापूर्वक’’ अंजाम दिए गए। विस्फोटों से पहले ‘‘लगातार सैन्य गतिविधि’’ के कारण अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। धमाकों के बाद राजधानी में टेलीकम्युनिकेशन सेवा में थोड़ी रुकावट सामने आ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia