नेपाल में फेसबुक-यूट्यूब समेत 26 ऐप पर बैन के खिलाफ बवाल, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, 9 लोगों की मौत
26 ऐप बंद होने के बाद नेपाल में बवाल देखने को मिला। राजधानी काठमांडू की सड़कों पर आज हजारों की संख्या में Gen-Z लड़के और लड़कियां उतरीं हैं। प्रदर्शकारी नेपाल के संसद परिसर तक घुस गए।

फेसबुक-इंस्ट, WhatsApp जैसे 26 ऐप बंद होने के बाद नेपाल में बवाल देखने को मिला। राजधानी काठमांडू की सड़कों पर आज हजारों की संख्या में Gen-Z लड़के और लड़कियां उतरीं हैं। प्रदर्शकारी नेपाल के संसद परिसर तक घुस गए। शांति से चल रहा ये प्रदर्शन अचानक हिंसा में बदल गया। पुलिस ने काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, खबर है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई, घटना में 9 लगों की मौत की खबर है।
नेपाल पुलिस ने कहा, "काठमांडू में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन में 9 लोगों की मौत हो गई है।
रात 10 बजे तक के लिए काठमांडू में कर्फ्यू
ये प्रदर्शनकारी नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसके मद्देनजर काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उधर, नेपाल सरकार ने मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए इमरजेंसी सुरक्षा बैठक बुलाई है। पुलिस ने रात 10 बजे तक के लिए काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया है।
इसके अलावा नेपाल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खबर है कि SSB ने भारत नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में SSB तैनात है. SSB ने सुरक्षाकर्मियों और सर्विलांस बढ़ा दिया है।
26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नेपाल सरकार ने लगाया बैन
ये बवाल तब मचा जब नेपाल सरकार ने Facebook, Instagram, WhatsApp, X (पूर्व ट्विटर) समेत 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया। यह फैसला संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। सरकार का कहना है कि इन ऐप्स ने निर्धारित समय सीमा में मंत्रालय में खुद को रजिस्टर नहीं किया, जिससे यह कदम उठाया गया है।
इससे पहले सरकार ने 28 अगस्त को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा था। लेकिन Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube, X, Reddit और LinkedIn जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स ने तय समय में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद सरकार ने इन ऐप्स को डिजिटल नेटवर्क से डी-एक्टिवेट करने का आदेश जारी कर दिया।

अमेरिकी ऐप बैन, चीनी ऐप पर मेहरबान क्यों ओली?
चौंकाने वाली बात यह है कि नेपाल की ओली सरकार ने TikTok, Viber, Nimbuzz, WeTalk और Poco Live जैसे चीनी ऐप्स पर कोई बैन नहीं लगाया। जबकि अमेरिकी ऐप Facebook, Instagram, WhatsApp जैसे ऐप को पूरी तरह बंद कर दिया है। हालांकि सरकार का इसमें कहना है कि ये ऐप्स पहले से ही मंत्रालय में रजिस्टर्ड हैं या उन्हें "लिस्टेड" कर दिया गया था, जिससे उन पर बैन नहीं लगा। Telegram और Global Diary जैसे प्लेटफॉर्म अभी भी रजिस्ट्रेशन अप्रूवल प्रक्रिया में हैं, इसलिए इन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं किया गया।