अमेरिका में 4 जुलाई को मंडरा रहा भीषण तूफान का खतरा, लगातार बारिश से कई इलाकों में बिगड़े हालात

रविवार से ही अमेरिका के नैशविले और मेम्फिस, टेनेसी लुइसविले, केंटकी, फिलाडेल्फिया, बाल्टीमोर, चार्लोट, उत्तरी कैरोलिना और वाशिंगटन डी.सी. के लोग लगातार भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। वहीं न्यूयॉर्क के क्लिंटन काउंटी में बाढ़ की सूचना है।

अमेरिका में 4 जुलाई को मंडरा रहा भीषण तूफान का खतरा
अमेरिका में 4 जुलाई को मंडरा रहा भीषण तूफान का खतरा
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के न्यूयॉर्क और पेनसिल्वेनिया से लेकर अरकंसास तक के बड़े हिस्से में 4 जुलाई को भयंकर तूफान आने की संभावना है। एनबीसी न्यूज ने बताया कि सबसे तेज तूफान केंटुकी और टेनेसी को निशाना बनाएग। यहां 65 मील प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चलने की आशंका है।

रविवार से ही अमेरिका के कई हिस्सों में तूफान का असर दिखने लगा, जिसमें नैशविले और मेम्फिस, टेनेसी लुइसविले, केंटकी, फिलाडेल्फिया, बाल्टीमोर, चार्लोट, उत्तरी कैरोलिना और वाशिंगटन डी.सी. के लोग लगातार भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। वहीं न्यूयॉर्क के क्लिंटन काउंटी में बाढ़ की सूचना है।


एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि 12 घंटों में बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है। होचुल ने रविवार को एक बयान में कहा, "मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रही हूं और अपनी टीम को स्थानीय अधिकारियों की जरूरत पड़ने पर सहायता करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि हमने स्थिति पर नज़र रखने और स्थानीय नेताओं को सहायता प्रदान करने के लिए पहले से ही राज्य के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय के कर्मियों को तैनात कर दिया है।शिकागो में भी भारी बारिश हुई है। तूफान सोमवार को कैरोलिनास और मध्य-अटलांटिक क्षेत्र को निशाना बनाएगा, इससे फिलाडेल्फिया में 29 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे। चार जुलाई को पूर्वोत्तर और दक्षिणपूर्व में छिटपुट बारिश की उम्‍मीद है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia