दुनिया की 5 बड़ी खबरें: फ्रांस में चर्च पर हमला, महिला का सिर कलम किया और जो बाइडेन ने डाला शुरुआती वोट

फ्रांस के नीस शहर में चर्च पर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला भी शामिल है। उधर अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने शुरुआती वोट डाला है। इसके अलावा अफगानिस्तान की जेल में हुई हिंसा में कम से कम 8 कैदी मारे गए हैं।

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस
user

नवजीवन डेस्क

फ्रांस : नीस के चर्च में महिला का सिर काटे जाने सहित 3 की हत्या

फ्रांस के नीस शहर में एक चर्च के अंदर चाकू से हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मारे गए व्यक्तियों में एक महिला शामिल है, जिसका सिर कलम कर दिया गया है। यह हमला गुरुवार सुबह 9 बजे सिटी सेंटर के नोट्रे-डेम बेसिलिका के अंदर हुआ। फ्रांसीसी मीडिया एक का सिर कलम किए जाने की बात कह रहा है, हालांकि उन्होंने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। फ्रांसीसी पुलिस ने घटनास्थल को डरावना बताया। नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने कहा, "हमारे चर्च के अंदर दो लोगों को मार डाला गया और एक महिला को भी, जो चर्च के सामने एक बार में छिपी हुई थी।" गौरतलब है कि यह घटना 47 वर्षीय एक शिक्षक सैमुअल पैटी की खौफनाक हत्या के दो सप्ताह घटी है।

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: फ्रांस में चर्च पर हमला, महिला का सिर कलम किया और जो बाइडेन ने डाला शुरुआती वोट

अफगानिस्तान की जेल में हुई हिंसा, 8 की मौत

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत की एक जेल में हुए उपद्रव के दौरान करीब आठ कैदियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। टोलो न्यूज ने प्रांतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीक शिरजई के हवाले से कहा कि कैदियों के बनाए गए कुछ विभाजनों को पुलिस द्वारा समाप्त करने किए जाने बाद बुधवार शाम को हार्ट जेल के ब्लॉक 5 में हिंसा हुआ। उन्होंने कहा कि घायलों को हेरात अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने कहा कि कैदियों ने ब्लॉक 5 को जला दिया और यह दंगा आधी रात तक जारी रहा।


दुनिया की 5 बड़ी खबरें: फ्रांस में चर्च पर हमला, महिला का सिर कलम किया और जो बाइडेन ने डाला शुरुआती वोट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाइडेन ने डाला शुरूआती वोट

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने 3 नवंबर के चुनाव के लिए अपने गृह राज्य डेलावेयर में शुरूआती मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल देने के लिए अफोर्डेबल केयर एक्ट (एसीए) में सुधार करने रिपब्लिकन के साथ काम करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अपनी पत्नी जिल का हाथ थामकर अपने गृहनगर में कारवेल स्टेट ऑफिस की बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए पूर्व उप-राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, "हमने अभी मतदान किया है। मेरे पास एक प्रस्ताव है जिसके जरिए हम अफोर्डेबल केयर एक्ट को बेहतर बना सकते हैं। मैं और बराक इसमें पब्लिक ऑप्शन जोड़ना चाहते थे जो लोगों को निजी बीमा को रखने की अनुमति देता है। अब हम इस पर काम करेंगे।"

इससे पहले 24 अक्टूबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच में मतदान किया था। उन्होंने 2019 में अपने मूल राज्य न्यूयॉर्क से अपना निवास स्थान बदलकर फ्लोरिडा कर लिया था। मतदान के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि "उन्होंने ट्रंप नाम के एक व्यक्ति को वोट दिया है"।

गौरतलब है कि बुधवार दोपहर तक 75 मिलियन यानि कि साढ़े सात करोड़ से अधिक वोट डाले जा चुके हैं जो कि 2016 में डले कुल 13.8 करोड़ बैलेट के लगभग आधे हैं। उन मतपत्रों में ढाई करोड़ लोगों ने खुद जाकर वोट डाले थे, वहीं 5 करोड़ मेल के जरिए डाले गए थे।

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: फ्रांस में चर्च पर हमला, महिला का सिर कलम किया और जो बाइडेन ने डाला शुरुआती वोट

पाक की धार्मिक परिषद ने सैदपुर गांव में मंदिर खोलने की सिफारिश की

पाकिस्तान में इस्लामिक विचारधारा परिषद (इस्लामिक आइडियोलॉजी काउंसिल) ने सरकार को सलाह दी है कि वह राजधानी इस्लामाबाद के सैदपुर गांव में स्थानीय हिंदू समुदाय के लिए पहले से मौजूद एक हिंदू मंदिर को खोले। इससे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक हिंदू मंदिर के निर्माण को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया था, क्योंकि कई धार्मिक समूहों की ओर से मंदिर निर्माण का विरोध किया गया था। अब यह मुद्दा विचारधारा और इस्लामिक विचारधारा परिषद (सीआईआई) की समीक्षा के अधीन है, जिसने इसके बजाय सिफारिश की है भूमि आवंटित करने और एक नए हिंदू मंदिर के निर्माण के बजाय पाकिस्तानी राजधानी के सैदपुर गांव में पहले से ही स्थापित मंदिर को खोला जाना चाहिए। सीआईआई के एक बयान में कहा गया है, "इस्लामाबाद में मौजूदा आबादी को देखते हुए, सैदपुर गांव में प्राचीन मंदिर और निकटवर्ती धर्मशाला को हिंदुओं के लिए खोलना चाहिए और उन्हें उनकी मान्यताओं के अनुसार धार्मिक कर्मकांड करने के लिए वहां पहुंचने की सुविधा दी जानी चाहिए।"


दुनिया की 5 बड़ी खबरें: फ्रांस में चर्च पर हमला, महिला का सिर कलम किया और जो बाइडेन ने डाला शुरुआती वोट

वियतनाम में भूस्खलन से 8 की मौत, 45 लापता

वियतनाम में मोलावे तूफान के कारण भारी बारिश से गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन में करीब आठ लोगों की मौत होने और 45 अन्य के लापता होने की जानकारी सामने आई है। यह सूचना राज्य की स्थानीय मीडिया से मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दो अलग-अलग भूस्खलन क्वांग नाम प्रांत के नाम ट्रा माई जिले में ट्रा वेन और ट्रा लेंग कम्यून्स में हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रा वेन से अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं।राज्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रा लेंग से 45 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। वहीं बचाव कार्य के लिए सैन्य कर्मचारियों, वाहनों और उपकरणों को तैनात किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia