दुनिया की 5 बड़ी खबरें: दिल्ली हिंसा पर ईरान के बयान पर खुश हुआ पाकिस्तान, अमेरिका का तालिबान पर हमला

दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा पर दिए गए ईरान के बयान को पाकिस्तान ने हाथोंहाथ लेते हुए इसका स्वागत किया है। अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और इस पर संकट के गंभीर बादल मंडराने लगे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली हिंसा पर ईरान के बयान का पाकिस्तान ने स्वागत किया

दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा पर दिए गए ईरान के बयान को पाकिस्तान ने हाथोंहाथ लेते हुए इसका स्वागत किया है। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने दिल्ली में हुई हिंसा पर सोमवार को गहरी चिंता जताते हुए इसे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ 'संगठित हिंसा' करार दिया था। उन्होंने भारत सरकार से 'सभी भारतीयों और कानून के राज' का ध्यान रखने और शांतिपूर्ण संवाद के जरिए मसलों को सुलझाने का आग्रह किया था।

बता दें कि भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि उसे अपने आंतरिक मामलों में दखल नामंजूर है। भारत ने साफ कर दिया था कि ईरानी विदेश मंत्री ने हिंसा को व्यापक रूप से देखने के बजाए जिस तरह से चयनात्मक तरीके से देखा है, वह उसे पूरी तरह से खारिज करता है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों को छिपाने का आरोप

पाकिस्तान में इस आशय की चर्चा है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस के मामलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप यह लगाया जा रहा है कि देश में इस समय चल रही क्रिकेट की पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के कारण खास तौर से मामलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इसके आयोजन पर असर नहीं पड़े। लेकिन, सरकार ने इन आरोपों को सिरे से गलत करार दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने बुधवार को इन आरोपों को गलत बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों को, विशेषकर पीएसएल के कारण, कम करके बताया जा रहा है।


चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के 119 नए मामले

चीन में मंगलवार को कोरोनावायरस के 119 नए मामले सामने आए और 38 मौतें हुईं। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, मौतों में से 37 हुबेई प्रांत में और एक आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में हुई है। आयोग ने कहा कि इस बीच 143 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को भी 2,652 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 390 घटकर 6,416 हो गई।

पाकिस्तान की बलोच मानवाधिकार कार्यकर्ता को अमेरिकी सम्मान

पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित प्रांत बलोचिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता जलीला हैदर को अमेरिका ने अपने 'इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवार्ड' से सम्मानित करने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री 12 अन्य महिलाओं के साथ जलीला को इस सम्मान से नवाजेंगे। डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के विदेश विभाग ने अपने बयान में जलीला को 'बलोचिस्तान की लौह महिला (द आइरन लेडी ऑफ बलोचिस्तान)' कहकर संबोधित किया है और कहा है कि उन्होंने कमजोर व बेसहारा महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए 'वी द ह्यूमन-पाकिस्तान' नाम से एनजीओ बनाया है।


शांति समझौते को झटके पर झटका, अमेरिका का तालिबान पर हमला

अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और इस पर संकट के गंभीर बादल मंडराने लगे हैं। तालिबान द्वारा हमलों में 20 अफगान सैनिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अमेरिका ने तालिबान पर हवाई हमला किए हैं। अमेरिका ने कहा है कि उसने यह हमले अफगान बलों की सुरक्षा के लिए किए हैं। खास बात यह है कि अमेरिका के तालिबान पर हमले से कुछ ही घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान नेता मुल्ला बरदार से फोन पर बात की थी और बातचीत को 'बहुत बढ़िया' बताया था। अमेरिका ने तालिबान पर हवाई हमले हेलमंड प्रांत में किए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia