दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ईरानी नौसेना ने अपने ही जहाज पर दागी मिसाइल, 19 मरे और पाक में सुरक्षाकर्मियों ने डाला डाका

पाकिस्तान के शहर कराची में कुछ दिन पहले एक दुकान में हुई डकैती में खुद आतंकवाद रोधी विभाग ( सीटीडी) के पांच पुलिसकर्मी शामिल पाए गए हैं। ईरान ने ओमान की खाड़ी में मिल्रिटी एक्सरसाइज के दौरान गलती से अपने ही जहाज पर मिसाइल दाग दी, जिसमें 19 नाविकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान पर बजट को लेकर आईएमएफ का भारी दबाव

पहले से ही आर्थिक बदहाली से कराह रहे पाकिस्तान के लिए अब कोरोना काल में अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की शर्ते बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं। आईएमएफ ने पाकिस्तान पर आगामी बजट के लिए कुछ बेहद सख्त लक्ष्य निर्धारित कर भारी दबाव बना दिया है। यह चुनौती दे दी गई है कि लक्ष्य पूरे नहीं हुए तो कर्ज कार्यक्रम का आगे जारी रहना शायद संभव नहीं होगा। पाकिस्तानी मीडिया में प्रक्राशित रिपोर्ट में आईएमएफ की तरफ से डाले जा रहे इस भारी दबाव की जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने डाला डाका

पाकिस्तान के शहर कराची में कुछ दिन पहले एक दुकान में हुई डकैती में खुद आतंकवाद रोधी विभाग ( सीटीडी) के पांच पुलिसकर्मी शामिल पाए गए हैं। इन सभी को नौकरी से निकाल दिया गया है और इनकी तलाश की जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सीटीडी के एसएसपी गुलाम सरवर अबड़ो ने इस बात की पुष्टि की है कि डकैती की वारदात में शामिल होने पर सीडीटी के पांच कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि सीटीडी से संबद्ध इन पांच पुलिसकर्मियों ने छह मई को एक दुकान से तीन लाख रुपये नकद लूट लिए थे। इन लोगों ने दुकानदार को बुरी तरह मारा-पीटा और अपने साथ उठा ले गए। कुछ देर बाद यह सभी दुकानदार को लेकर वापस लौटे तथा नब्बे हजार और रुपये लूट लिए।


ईरानी नौसेना ने सैन्याभ्यास के दौरान अपने ही जहाज पर दागी मिसाइल, 19 मरे

ईरान ने ओमान की खाड़ी में मिल्रिटी एक्सरसाइज के दौरान गलती से अपने ही जहाज पर मिसाइल दाग दी, जिसमें 19 नाविकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। नौसेना ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। बीबीसी ने ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, "फ्रिगेट जमरन द्वारा परीक्षण की जा रही नई एंटी-शिप मिसाइल ने रविवार को हुए इस हादसे में लाइट सपोर्ट शिप कोनारक को निशाना बनाया।"

सरकारी चैनल ने कहा, "बंदर-ए जस्क के पानी में एक मिल्रिटी एक्सरसाइज (सैन्य अभ्यास) के दौरान कल (रविवार) अपराह्न् कोनारक जहाज पर मिसाइल जा गिरी। यह जहाज मिसाइल के लक्ष्य के बेहद करीब था।"

रूस में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,656 हुई

रूस में कोविड-19 से संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 11,656 नए मामले सामने आए हैं। देश के कोरानावायरस रिस्पॉन्स सेंटर ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया और बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 221,344 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 10,000 के पार चले जाने का सिलसिला नौ दिनों से जारी है।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में मौतों का आकड़ा 94 से बढ़कर 2,009 हो गया है, जबकि 39,801 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। साथ ही 24 घंटों के भीतर 5,495 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने का रिकार्ड भी बना है।

देश में राजधानी मॉस्को कोराना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 115,909 है। बीते 24 घंटों में 6,169 नए मरीज सामने आए हैं।


दुनियाभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 280,000 के पार हुई : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी

कोरोनोवायरस महामारी के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 280,000 के पार पहुंच गई है, जबकि कोरोना के कुल मामले बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि सोमवार सुबह तक दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 2,82,719 दर्ज हुआ था।

दुनिया में सबसे ज्यादा 79,528 मौतें अमेरिका में हुई है जबकि ब्रिटेन में 31,930 मौतें हुई हैं।सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश इटली (30,560), स्पेन (26,621), फ्रांस (26,383) और ब्राजील (11,123) हैं। इस बीच, दुनिया में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,102,849 हो गई है। अमेरिका अभी भी दुनिया में कोरोना के सबसे अधिक मामलों वाला देश है, जहां 1,329,791 मामले सामने आए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia