दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना से चीन के बाहर अब तक 1,130 लोगों की मौत और पैसे के लिए शादियां करवा रही पाक सरकार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन की मुख्य भूमि के बाहर कोरोनोवायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,130 हो गई है। 110 से अधिक देशों और क्षेत्रों ने 118,326 पुष्ट मामलों की सूचना दी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन के बाहर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,130 पर पहुंची : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन की मुख्य भूमि के बाहर कोरोनोवायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,130 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की सुबह मरने वालों की संख्या का नया आंकड़ा पिछले दिन हुई मौतों से 258 ज्यादा था। 110 से अधिक देशों और क्षेत्रों ने 118,326 पुष्ट मामलों की सूचना दी है, जिनमें चीन के बाहर के 37,371 मामले शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के प्रकोप को 'महामारी' के रूप में चिन्हित किया जा सकता है क्योंकि दुनिया भर में यह वायरस तेजी से फैल रहा है।

चीनी एयरलाइनों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत तक कमी

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते बीते माह चीनी विमानन कंपनियों के यात्रियों में 84.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई, जिससे राजस्व को 21 अरब युआन (तीन अरब डॉलर) का घाटा हुआ है। चीन के विमानन नियामक ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने बयान में, चीनी नागरिक उड्डययन प्रशासन(सीएएसी) ने कहा कि चीनी विमानन कंपनियों को अनुदान दिया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय विमानों के लिए अतिरिक्त फंड दिया जाएगा। संकट की इस घड़ी में, विमानन कंपनियों की मदद के लिए टेक-ऑफ और लैंडिंग चार्ज में कमी लाई जाएगी। कोरोनावायरस के केंद्र चीन में जनवरी के अंतिम सप्ताह वायरस के फैलने के बाद से देश के अंदर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों में भी कमी आई है।


पाकिस्तान के सरकारी दफ्तरों में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के निर्देश

पाकिस्तान की संघीय सरकार ने प्रांतीय सरकारों को सोशल नेटवर्किं ग ऐप्स के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी खुफिया एजेंसियों द्वारा गोपनीय पत्रों को लीक करने और साइबर अपराध से बचे रहने के लिए यह निर्देश दिए गए हैं। सिंध सरकार ने तो इस संबंध में उपाय करने शुरू भी कर दिए हैं और अब सरकारी कर्मचारियों द्वारा व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है।

कराची में हिंदू दंपति का अपहरण, समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन

पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू दंपति का अपहरण किए जाने की खबर सामने आई है। इसके खिलाफ बुधवार को स्थानीय हिंदुओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में एक हिंदू दंपति तीन दिनों से लापता है, जिनका अपहरण किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसके विरोध में बुधवार को कराची में बड़ी संख्या में हिदू समुदाय के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई।

प्रदर्शनकारियों ने दंपति के कथित रूप से गायब होने के पीछे क्षेत्र की एक प्रभावशाली महिला को दोषी ठहराया। उन्होंने दावा किया कि महिला ने सबसे पहले उसके घर पर काम करने वाले राजा रोहताश नामक व्यक्ति पर कीमती सामान चुराने का आरोप लगाया और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। जब इस व्यक्ति की पत्नी पोपल दारोपति उसे बचाने के लिए पहुंची तो महिला ने उसे भी बुरी तरह पीटा। लोगों ने आरोप लगाया कि इसके बाद उक्त दबंग महिला ने हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाले दोनों पति-पत्नी का अपहरण करा दिया। आरोप लगाया गया है कि इस जोड़े को कराची से दूर कथित तौर पर नवाबशाह ले जाया गया है।


पाकिस्तान : सरकारी राजस्व के लिए गवर्नर हाउस में होंगी शादियां

पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को सहारा देने और सरकार पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए इमरान खान की संघीय सरकार सरकारी खर्चो को कम करने के साथ ही तरह-तरह के उपाय कर रही है। इस बीच अब सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए पंजाब के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर ने घोषणा की है कि शादी समारोह और दूसरे व्यावसायिक कार्यक्रमों के लिए गवर्नर हाउस के दरवाजे खोले जाएंगे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग ऐतिहासिक स्थानों पर शादी, कॉर्पोरेट कार्यक्रम या अन्य समारोह को आयोजित करके अपने पलों को यादगार बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके पास अब अपने सपनों को साकार करने का अवसर है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia