दुनिया की 5 बड़ी खबरें: स्पेन में मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार और अमेरिकी सेना में महामारी की स्थिति को छिपाया गया?

कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए यूरोप में महामारी का प्रकोप जारी है। महाद्वीप में शनिवार को भी कई मौतें देखने को मिली। अमेरिकी मीडिया ने हाल ही में रिपोर्ट दी कि अमेरिका के 41 स्टेटों में स्थित 150 से अधिक सैन्य ठिकानों में कोविड-19 महामारी फैल गयी। उन में नौसेना की स्थिति सब से गंभीर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

51 फीसदी पाकिस्तानियों को नौकरी खोने का डर : सर्वेक्षण

पाकिस्तान में आधे से अधिक लोगों को लगता है कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा आर्थिक संकट नौकरियों को ले डूबेगा। एक सर्वेक्षण में यह बात उभर कर सामने आई है। 'द न्यूज' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक शोध एवं सलाहकार फर्म इप्सॉस द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई कि 51 फीसदी पाकिस्तानी मानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण अगले छह महीनों में लोग अपनी नौकरियां गंवा सकते हैं।

सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आप अपने परिवार में या जिन्हें आप जानते हैं, उनमें से कितने लोगों को मौजूदा आर्थिक स्थितियों के कारण नौकरी गंवाते देख रहे हैं। जवाब में 51 फीसदी पाकिस्तानियों ने अगले छह महीनों में नौकरी खोने की आशंका जताई।

पहली तिमाही में चीन की जीडीपी 6.8 फीसदी कम रही

चीनी राजकीय साख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में चीन की जीडीपी 206 खरब 50 अरब 40 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल से 6.8 प्रतिशत कम थी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण व्यवसायों और अहम उत्पादों में स्थिर वृद्धि हुई। यह सच है कि कोरोनावायरस महामारी से चीनी आर्थिक विकास पर बड़ा प्रभाव पड़ा है, लेकिन दूसरी तरफ महामारी के मुकाबले के बीच ऐसा विकास प्राप्त करना आसान नहीं था।

चीन की मौजूदा आर्थिक स्थिति को कैसे देखा जाए, इस पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि ऐसे समय में अधिक समग्र, तर्कपूर्ण और दूरगामी दृष्टि से चीन का विकास देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें डिजिटल अर्थव्यवस्था, जीवन व स्वास्थ्य, नयी सामग्री समेत नयी रणनीतिक उद्यमों को महत्व देकर वैज्ञानिक सृजन बढ़ाना और नये विकास के बिंदु तैयार करना चाहिए।


संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोविड-19 को हराने का लिया संकल्प

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संकल्प लेते हुए कहा कि सभी मनुष्यों को चाहिए कि वे आम दुश्मन कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ मुकाबला करने के लिए एकजुट हों और एक निष्पक्ष दुनिया का पुनर्निर्माण करें। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वकालत संगठन ग्लोबल सिटीजन द्वारा आयोजित 'वन वल्र्ड : टुगेदर एट होम' कॉन्सर्ट के लिए अपने वीडियो संदेश में कहा, "एकजुट होकर हम वायरस को हरा देंगे और एक निष्पक्ष दुनिया का पुनर्निर्माण करेंगे।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा, "हम एक समान संकट का सामना कर रहे हैं। इसे दूर करने के लिए हमें एकजुट होना होगा। आज रात संगीत की भाषा के माध्यम से, हम हेल्थ नायकों और अन्य लोगों की बहादुरी व बलिदान को सलाम करते हैं।"

गुटेरेस ने आगे कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अन्य मानवीय एजेंसियों को उनके काम के लिए अपना स

मार्क एस्पर ने अमेरिकी सेना में महामारी की स्थिति को छिपाया

अमेरिकी मीडिया ने हाल ही में रिपोर्ट दी कि अमेरिका के 41 स्टेटों में स्थित 150 से अधिक सैन्य ठिकानों में कोविड-19 महामारी फैल गयी। उन में नौसेना की स्थिति सब से गंभीर है।

वास्तव में स्थिति गंभीर नहीं होनी चाहिये। 30 मार्च को थियोडोर रूसवेल्ट के कप्तान ब्रेट ई. क्रोजिएर ने अमेरिकी नौसेना के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर विमान वाहक पर सभी सैनिकों की जांच व अलगाव करने का आग्रह किया। लेकिन उन्हें उच्च स्तरीय अधिकारियों की केवल आलोचना मिली। फिर 2 अप्रैल को उन्हें सेना से निकाल दिया गया। हालांकि एस्पर ने सही बातों को छिपाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन यह छिप नहीं सकी।


कोविड-19 : स्पेन में मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार

कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए यूरोप में महामारी का प्रकोप जारी है। महाद्वीप में शनिवार को भी कई मौतें देखने को मिली। विशेष रूप से उन देशों में जो बीमारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इटली के बाद 20 हजार से अधिक लोगों की मौते के बाद स्पेन इस सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि फ्रांस और ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा क्रमश: 19 और 15 हजार के पार पहुंच गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा कि पूरे यूरोप में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 10.8 लाख मामलों सहित 97,200 मौतें देखने को मिली हैं।

स्पेन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते देश में लोगों की मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia