दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोनावायरस के शिकार हुए ईरानी वाइस प्रेसीडेंट, अफगान समझौते को लेकर पाकिस्तान का बड़ा बयान

ईरान की महिला एवं परिवार मामलों की वाइस प्रेसीडेंट मासूमेह एब्तेकार ने खुद के घातक कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। तालिबान और अमेरिका के बीच संभावित शांति समझौते के हस्ताक्षर के अवसर पर होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान को भी न्योता भेजा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान : संसदीय आवास परिसर में ब्यूटी पॉर्लर खोलने का निर्देश

पाकिस्तान में सीनेट की एक समिति ने राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद की शीर्ष सिविक एजेंसी से संसदीय आवास (पार्लियामेंट लॉज) परिसर में ब्यूटी पॉर्लर खोलने के लिए कहा है। समिति में शामिल महिला सीनेटरों ने यह मुद्दा उठाया था। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट की आवास समिति की बैठक संसद भवन परिसर में हुई। समिति ने राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उसके निर्देशों के बावजूद अभी तक महिला सांसदों के लिए पार्लियामेंट लॉज में ब्यूटी पॉर्लर नहीं खोला गया है।

सीनेटर कुलसूम परवीन ने समिति से कहा कि समिति संयोजक का स्पष्ट निर्देश था कि सीडीए अधिकारी पॉर्लियामेंट लॉज में ब्यूटी पार्लर के लिए जगह आवंटित करने पर उनसे और सीनेटर समीना सईद से संपर्क करें। इसके बावजूद अभी तक सीडीए के किसी भी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

ईरानी वाइस प्रेसीडेंट मासूमेह कोरोनावायर से संक्रमित

ईरान की महिला एवं परिवार मामलों की वाइस प्रेसीडेंट मासूमेह एब्तेकार ने खुद के घातक कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से मंत्री बनने वाली पहली महिला एब्तेकार उप स्वास्थ्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग प्रमुख और सुधारवादी सांसदों के साथ ईरानी अधिकारियों की कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की सूची में शामिल हो गई है।


थाई प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

थाई प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इसके साथ उनके पांच कैबिनेट सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव से बच गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चार दिन की बहस के बाद प्रयुत के पक्ष में 272 वोट पड़े और विपक्ष में 49 वोट डाले गए। प्रयुत के पास रक्षामंत्री का भी प्रभार है। पांच मंत्रियों में उप प्रधानमंत्री प्रवित वोंगसुवन, उप प्रधानमंत्री विसानू केरे-नगम, गृह मंत्री अनूपोंग पाओजिंदा, विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई और उप कृषि और सहकारिता थम्मन प्रोमपाव थे। गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने सत्ता पक्ष के सांसदों द्वारा चर्चा के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने से इनकार के बाद वॉकआउट किया। इसमें वे भी सांसद शामिल रहे, जिन्होंने शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। चार दिवसीय बहस के दौरान प्रयुत और अन्य कैबिनेट सदस्यों ने विपक्ष के आरोपों से खुद का बचाव किया।

अफगान समझौता हस्ताक्षर समारोह में न्योता पाकिस्तान के प्रयासों की मान्यता : कुरैशी

तालिबान और अमेरिका के बीच संभावित शांति समझौते के हस्ताक्षर के अवसर पर होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान को भी न्योता भेजा गया है। संभावना है कि इस समझौते पर शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में हस्ताक्षर होंगे। समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी दोहा पहुंच चुके हैं। कुरैशी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाले शांति समझौते के अवसर पर होने वाले समारोह के लिए न्योता मिलना पाकिस्तान के लिए एक बड़े सम्मान की बात है और यह अफगानिस्तान में शांति के लिए पाकिस्तान की कोशिशों को दी गई मान्यता भी है।


सीपीईसी में निवेश के लिए अमेरिका को न्योता : पाकिस्तानी अधिकारी

पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका को अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। ऐसा अमेरिका द्वारा इस्लामाबाद के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि जाहिर किए जाने की वजह से किया गया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने प्रधानमंत्री के वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद के गुरुवार के बयान के हवाले से कहा, "अमेरिका ने ऊर्जा, तेल और गैस, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण में रुचि दिखाई है।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान का अमेरिकी बाजार में पहुंच मुख्य मुद्दा है। हम अमेरिकी बाजार में पहुंच चाहते हैं।" दाऊद का यह बयान दौरे पर आए अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस के पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठक के एक दिन बाद आया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */