दुनिया की 5 बड़ी खबरें: आतंकियों को पकड़ने की तकनीक से कोरोना संदिग्ध पकड़ रही इमरान सरकार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक चौंकाने वाले खुलासे में कहा है कि उनकी सरकार कोरोना संदिग्धों की तलाश में उस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है जिसका इस्तेमाल आतंकवादियों की तलाश में किया जाता रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आतंकियों को पकड़ने की तकनीक से कोरोना संदिग्ध पकड़ रही इमरान सरकार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक चौंकाने वाले खुलासे में कहा है कि उनकी सरकार कोरोना संदिग्धों की तलाश में उस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है जिसका इस्तेमाल आतंकवादियों की तलाश में किया जाता रहा है। पाकिस्तान में कोरोना महामारी से निपटने के लिए फंड जुटाने की मुहिम 'अहसास टेलीथॉन' में इमरान ने टीवी पर देशवासियों के सामने कहा कि उनकी सरकार खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की उस तकनीक का सहारा कोरोना के संदिग्ध मरीजों की तलाश में कर रही है जिसका उपयोग एजेंसियां आतंकियों को पकड़ने के लिए करती हैं।

पाकिस्तान : सिंध की मस्जिदों में सामूहिक तरावीह नमाज पर रोक

पाकिस्तान में रमजान के महीने में कुछ शर्तो के साथ सामूहिक नमाज की इजाजत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देश के चिकित्सकों द्वारा इस फैसले की तीखी आलोचना के बाद सिंध प्रांत की सरकार ने रमजान में रात के समय पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज तरावीह को सामूहिक रूप से अदा करने पर रोक लगा दी है। प्रांत में जुमे की सामूहिक नमाज पर भी रोक पूर्व की तरह लागू रहेगी। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने एक वीडियो मैसेज में इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अभी जो व्यवस्था जुमे की नमाज के लिए है, वही तरावीह के लिए रहेगी। इसका अर्थ यह हुआ कि अधिकतम पांच लोग (मस्जिद के इमाम व अधिकतम चार अन्य प्रबंधक) ही मस्जिद में तरावीह पढ़ सकेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना की भयावह महामारी को ध्यान में रखते हुए अन्य नमाजें और तरावीह की नमाज घरों में ही पढ़ें।


पाकिस्तान में जुलाई तक 2 लाख हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अगर इसी समय से कुछ बेहद जरूरी सुरक्षा उपायों पर सख्ती से अमल नहीं किया गया तो पाकिस्तान में जुलाई के मध्य तक कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. ट्रेडोस एडहानोम ने कहा है कि पाकिस्तान में कोरोना पहले ही 115 जिलों तक फैल चुका है। अगर कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रभावी उपाय तत्काल नहीं किए गए तो देश में जुलाई के मध्य तक इस बीमारी के मरीजों की संख्या के दो लाख तक पहुंचने का अंदेशा है।

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने गुरुवार को पाकिस्तान नेशनल स्ट्रैटजिक प्रिपेयर्डनेस एंड रिस्पान्स प्लान के वर्चुअल लान्च के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए बनी यह योजना पाकिस्तान सरकार, संयुक्त राष्ट्र और अन्य संबंधित भागीदारों की साझा रणनीति पर आधारित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए खास रणनीति बनानी होगी। पाकिस्तान का स्वास्थ्य देखभाल का ढांचा पहले से ही बहुत दबाव में है।

पाकिस्तान में स्थानीय स्तर पर कोरोना 79 फीसदी

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,155 हो गई है। राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने शुक्रवार को कहा कि इनमें से 79 प्रतिशत मामले कोरोनावायरस के स्थानीय स्तर पर फैलने के कारण सामने आए हैं और अभी तक देश में संक्रमण से 237 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण की प्रकृति में बदलाव आने के बाद सरकार ने कोरोना मरीजों की पहचान के लिए आने वाले दिनों दिनों में या²च्छिक (रैंडम) परीक्षण शुरू करने का फैसला किया है।

इस महीने के पहले सप्ताह के दौरान यह दावा किया जा रहा था कि लगभग 90 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने विदेश की यात्रा की थी और वायरस के स्थानीय स्तर पर फैलने के कम ही मामले थे।


पाकिस्तान में 253 स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 से संक्रमित

शनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक कम से कम 253 स्वास्थ्य सेवाकर्मी और चिकित्साकर्मी कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार तक के आंकड़ों के आधार पर देश में इस घातक वायरस से 124 डॉक्टर, 39 नर्स और 90 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं।

इन हेल्थकेयर सेवादाताओं में से 92 आइसोलेशन में हैं, 125 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 33 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia