दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान में भी कोरोना ने मचाया कहर और आतंकी संगठन आईएस ने बताए इससे बचने के उपाय

पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। सिंध प्रांत में सोमवार को नाटकीय रूप से कोविड-19 से संक्रमित 50 नए मामले सामने आए। आतंकी संगठन आईएस ने कोरोनोवायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई सुझाव जारी किए हैं, जिसमें वायरस प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करना भी शामिल है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद बढ़कर 94 हुई

पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। सिंध प्रांत में सोमवार को नाटकीय रूप से कोविड-19 से संक्रमित 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद से यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 76 हो गई, जबकि पूरे पाकिस्तान में कुल आकंडा 94 हो गया है। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। डॉन न्यूज ने सिंध सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर (वकील) मुर्तजा वहाब के ट्वीट के हवाले से कहा कि प्रांत में 50 अन्य लोगों में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह सभी जियारती थे और पाकिस्तान-ईरान सीमा से सुकुर ताफ्तान गए थे। उन्होंने कहा कि कुल सामने आए मामलों में से 25 कराची, जबकि एक हैदराबाद (पाकिस्तान के) से सामने आया है। सिर्फ रविवार को ही सिंघ में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो 35 हो गई थी, जो कि एक दिन पहले 17 थी।

आईएस ने कोरोना का फैलाव रोकने को सुझाव दिए

इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी संगठन ने कोरोनोवायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई सुझाव जारी किए हैं, जिसमें वायरस प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करना भी शामिल है। एफे न्यूज ने सोमवार को समूह की साप्ताहिक पत्रिका अल-नबा का हवाला देते हुए बताया कि स्वस्थ लोगों को प्रभावित क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है। जबकि कोरोनावायरस संक्रमित लोगों को प्रभावित इलाकों में ही रहने को कहा गया है।"

कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। कुल 167,903 मामलों में से 6,506 मामले इराक में सामने आए हैं। यह संदेश पैगंबर मोहम्मद के शब्दों से प्रेरित है जिसे पत्रिका द्वारा प्रकाशित इन्फोग्राफिक में भी चित्रित किया गया है। सुझाव की सूची में लोगों को बीमारियों से सुरक्षा के साधनों का उपयोग करने और बीमार लोगों से बचने की सलाह दी है।


जर्मनी 5 देशों के साथ लगतीं सीमाएं बंद करेगा

जर्मनी नोवल कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में सोमवार से फ्रांस, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और लक्जमबर्ग के साथ लगती अपनी सीमाओं को काफी हद तक बंद कर देगा। इंटीरियर मिनिस्टर होस्र्ट सीहोफर ने मीडिया को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीहोफर के हवाले से कहा कि काम के लिए कुछ अपवादों के साथ सोमवार को सुबह 8 बजे से अस्थायी सीमा नियंत्रण लागू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिना किसी वैध कारण के यात्रियों को देश से बाहर और अंदर आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। सीहोफर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का प्रसार तेज और आक्रामक है। हालांकि, जर्मनी में बीमारी अपने चरम तक अभी नहीं पहुंच पाई है।

उन्होंने कहा कि नए उपाय सुरक्षात्मक दृष्टि से उठाए गए हैं, ताकि इसके बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति चीन रवाना

पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी सोमवार को दो दिनों के लिए चीन के दौरे पर रवाना हो गए। वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर चीन जा रहे हैं। इस दौरान कई मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है। द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा, जिसमें विदेश मंत्री व योजना मामलों के मंत्री के अलावा अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति अल्वी शी जिनपिंग और अन्य चीनी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।


पाकिस्तान में मीडिया का गला घोंटने के खिलाफ याचिका दाखिल

पाकिस्तान में मीडिया का गला घोंटने की बात कहते हुए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि मीडिया को नियंत्रित करने वाली इस कार्रवाई को अवैध घोषित किया जाए। याचिका में कहा गया है कि जियो न्यूज का प्रसारण बंद करना मीडिया को चुप कराने और इसे नियंत्रित करने वाला कदम है, जो संविधान के खिलाफ है। याचिका में कहा गया है कि मीडिया हाउसों को परेशान करने से रोका जाना चाहिए। केबल पर जियो न्यूज के प्रसारण को बंद करने के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका को अदालत ने सोमवार को स्वीकार करते हुए इस पर 17 मार्च को सुनवाई करने का फैसला किया है।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनाला मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia