दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक में लॉकडाउन पर घमासान, सामूहिक नमाज पर अड़े उलेमा, कारोबारियों का दुकानें खोलने का ऐलान

पाकिस्तान के पचास से अधिक उलेमा और धार्मिक संगठनों के नेताओं ने कोरोना वायरस महामारी के बीच पड़ रहे पवित्र इस्लामी महीने रमजान में सामूहिक नमाजों पर रोक नहीं लगाने की चेतावनी देकर सरकार के लिए एक नई चुनौती पेश कर दी है।

कोरोना के खतरे के बावजूद पाकिस्तान में खुली रहीं जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदें
कोरोना के खतरे के बावजूद पाकिस्तान में खुली रहीं जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदें
user

नवजीवन डेस्क

ट्रंप, एंथनी फौसी को नहीं हटाएंगे : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी को नहीं हटा रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी होगन गिडले ने सोमवार को एक बयान में कहा, "मीडिया में आ रहीं ये खबरें हास्यास्पद हैं।"

उन्होंने कहा, "डॉ. फौसी राष्ट्रपति ट्रंप के विस्वसनीय सलाहकार रहे हैं और बने हुए हैं।"

यह बयान ट्रंप द्वारा रविवार रात एक पोस्ट हैशटैगफायरफौसी रीट्वीट किए जाने के बाद आया है।

1984 से 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिसीज के निदेशक रहे' फौसी उस समय कंजर्वेटिव की आलोचनाओं का निशाना बन गए जब रविवार को सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अगर घर पर बने रहने के नियम को और पहले अमल में लाया जाता तो और ज्यादा जिंदगियां बच सकती थीं।

पाकिस्तान : उलेमा ने रमजान में सामूहिक नमाज पर रोक नहीं लगाने की चेतावनी दी

पाकिस्तान के पचास से अधिक उलेमा और धार्मिक संगठनों के नेताओं ने कोरोना वायरस महामारी के बीच पड़ रहे पवित्र इस्लामी महीने रमजान में सामूहिक नमाजों पर रोक नहीं लगाने की चेतावनी देकर सरकार के लिए एक नई चुनौती पेश कर दी है। कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान में संघीय और प्रांतीय सरकारों ने मस्जिदों में सामूहिक नमाजों पर रोक लगाई हुई है। दुनिया के कई मुस्लिम बहुल देशों में ऐसी ही रोक लगी है और वहां इस पर अमल भी हो रहा है लेकिन पाकिस्तान में बीते हर जुमे पर सामूहिक नमाज को लेकर लोगों और पुलिस में झड़प की खबरें आई हैं।


न्यूजीलैंड ने राष्ट्रीय आपातकाल तीसरी बार बढ़ाया

कोविड-19 से निपटने के लिए न्यूजीलैंड में लागू आपातकाल की अवधि तीसरी बार और सात दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। यह बात नागरिक सुरक्षा मंत्री पीनि हेनारे ने मंगलवार को कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक घोषणा 25 मार्च को की गई थी और कहा गया था कि सात दिन की घोषणा को कई बार बढ़ाया जा सकता है।

यह अलर्ट स्तर 4 लॉकडाउन की लंबाई को नहीं बदलता है जो कि 25 मार्च की आधी रात से शुरू हुआ था।

हेनारे ने एक बयान में कहा, "हाल ही में कोविड-19 मामलों की संख्या से लगता है कि यह आवश्यक है कि हम सख्त कदम उठाएं। हमारे पास राष्ट्रीय आपातकालीन द्वारा जारी की गई शक्तियां हैं जो लेवल 4 के प्रतिबंधों को बनाए रखने के लिए उपलब्ध हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि हम न्यूजीलैंड में रहने वालों के अच्छे काम को बर्बाद न करें।"

पाकिस्तान में लॉकडाउन पर घमासान, कारोबारियों का दुकानें खोलने का ऐलान

पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण कारोबारी और सरकार आमने-सामने आ गए हैं। कारोबार बंद होने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे सिंध प्रांत के कारोबारियों ने कहा है कि वे कल से (15 अप्रैल से) लॉकडाउन को नहीं मानेंगे और दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान खोलेंगे। सिंध में लॉकडाउन आज तक (14 अप्रैल) तक के लिए लगा था। अब इसका बढ़ना तय माना जा रहा है। संघीय कैबिनेट मंगलवार को देश भर में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। राष्ट्रीय समन्वय समिति से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद लॉकडाउन 30 अप्रैल तक के लिए प्रभावी हो जाएगा।

लेकिन, सिंध के कारोबारियों ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वे कल (15 अप्रैल) से अगर लॉकडाउन लगा तो इसका पालन नहीं करेंगे और कारोबार खोलेंगे।


'पाकिस्तान में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी'

पाकिस्तान में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि संघीय मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 'एक्सप्रेस न्यूज' ने सूत्रों के हवाले से अपनी मंगलवार की रिपोर्ट में बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने को मंजूरी दी गई। लेकिन, इस प्रस्ताव पर अंतिम मंजूरी राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसी) की बैठक में दी जाएगी और वही इस फैसले का औपचारिक ऐलान करेगी जिसके बाद देश में लॉकडाउन आधिकारिक रूप से 30 अप्रैल तक बढ़ जाएगा।

कैबिनेट ने इसके साथ ही निर्माण क्षेत्र व इससे संबद्ध अन्य क्षेत्रों में कामकाज शुरू करने का फैसला किया है। किन रुकी हुई परियोजनाओं पर काम फिर से शुरू होना है, इस पर प्रांत की सरकारें फैसला करेंगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia