दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामलें बढ़कर 193 हुए और कोविड-19 टीके का परीक्षण शुरू

पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है। कोरोनावायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए ईजाद किए गए टीके का पहला परीक्षण अपेक्षित समय से पहले शुरू कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामलें बढ़कर 193 हुए

पाकिस्तान में सिंध और खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में कोरोना से संक्रमण के क्रमश: 115 और 15 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून न्यूज रिपोर्ट की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस मामलों में यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। सिंध के मुख्यमंत्री मुर्तजा वहाब के सलाहकार ने ट्वीट किया, "इस मामले में वृद्धि ताफ्तान सीमा से आने वाले तीर्थयात्रियों के कारण है।"सोमवार को सिंध के स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल पछुहो ने कहा, "सुक्कुर में 76 मामलों की पुष्टि हुई है (सभी मरीज पाकिस्तान-ईरान तफ्तान सीमा से आये हैं)। कराची में 26 और हैदराबाद में एक मामले दर्ज किए गए हैं।"

कोरोना के कारण अफगानिस्तान में खाद्य पदार्थ दोगुने महंगे

कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा और पाकिस्तान, ईरान के साथ सीमा साझा करने की वजह से अफगानिस्तान में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, जिससे वहां के सैकड़ों निवासी प्रभावित हो रहे हैं। अभी तक अफगानिस्तान में कोरोनावायरस के 16 मामले दर्ज हुए हैं।

टोलो न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को देश भर के व्यवसायों को नोटिस भेजकर कहा कि वे खाने का समान ज्यादा कीमत पर न बेचें। उन्हें चेतावनी भी दी कि यह अपराध है और अगर कोई अपराध करते पकड़ा जाता है तो उसे सजा दी जाएगी।" लेकिन नोटिस जारी होने के पहले ही दाम आसमान छूने लगा। 24 घंटे के अंतराल में ही काबुल में कुछ जगहों पर 49 किलो आटे की बोरी जो 900 अफगानी रुपये में बिकती थी, अब 1,800 रुपये में बिकने लगी है।


कोरोना के कारण ईरान ने शिया धर्मस्थलों को बंद किया

ईरानी अधिकारियों ने देश में कोरोवायरस के बढ़ते मामलों और मौतों के कारण धार्मिक शहरों मशहद, कोम और शाहर-ए-रे में शिया धर्मस्थलों के दरवाजे बंद कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, धार्मिक स्थलों को कम से कम 25 मार्च तक बंद रखा जाएगा। ईरान के इन धर्मस्थलों का दौरा सालाना लाखों घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय शिया जाया करते हैं। ईरान की सरकार ने प्रभावशाली मौलवियों से परामर्श किया था और प्रमुख धर्मस्थलों को बंद करने के लिए उनकी सहमति मांगी थी।

पिछले सप्ताह, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश के सभी संस्थानों से स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने और इसके निदेशरें का पालन करने का आग्रह किया था। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ईरान में कुल 14,991 लोग नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 853 लोगों की मौत हो गई है।

कोविड-19 : खबर पख्तूनख्वा में 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारी 15 दिनों की छुट्टी पर भेजे जाएंगे

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार 50 वर्ष और इससे अधिक उम्र के कर्मचारियों को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर 15 दिनों की छुट्टी पर भेजने जा रही है। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार अजमल वजीर ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। एक दिन पहले ही प्रांत में कोरोनावायरस के 15 मामलों की एक साथ पुष्टि हुई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार अजमल वजीर ने पेशावर में एक संवाददाता सम्मेलन में नागरिकों से नहीं घबराने की अपील की। वजीर ने कहा कि प्रांत की सरकार का ध्यान इस बात पर है कि जहां तक हो सके लोगों को इस बीमारी से संक्रमित होने से बचाया जाए और इस संदर्भ में कुछ निर्णय लिए गए हैं।


कोविड-19 टीके का परीक्षण शुरू

कोरोनावायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए ईजाद किए गए टीके का पहला परीक्षण अपेक्षित समय से पहले शुरू कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "यह इतिहास में सबसे तेजी से विकसित कर लॉन्च किया गया टीका है।" वैक्सीन विकसित करने वाली निजी कंपनी, मॉडर्ना ने कहा कि परीक्षण के पहले चरण में पहले वॉलंटियर का टीकाकरण किया गया है। परीक्षण में 45 वॉलंटियर हिस्सा ले रहे हैं।

एमआरएनए-1273 पुकारे जाने वाले टीके के साइड इफेक्ट को जांचने के लिए और टीके के प्रभाव को जानने के लिए इसे दो और चरणों के परीक्षणों से गुजरना पड़ेगा और इस प्रक्रिया में कम से कम एक साल लग सकता है। मॉर्डना ने कहा कि यह पहले से ही टीके के दूसरे चरण के परीक्षण की तैयारी कर रहा हैं, जो कुछ महीनों में शुरू हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि बीमारी के इलाज के लिए दवाएं विकसित करने के प्रयास भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia