दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक सरकार ने नवाज शरीफ को घोषित किया भगोड़ा, फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलेंगी आसिया बीबी

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ इमरान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जमानत अवधि को बढ़ाने से इनकार करते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। सरकार ने जमानत की शर्तो का ‘उल्लंघन’ करने पर यह फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान सरकार ने नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित किया

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ इमरान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जमानत अवधि को बढ़ाने से इनकार करते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। सरकार ने जमानत की शर्तो का 'उल्लंघन' करने पर यह फैसला किया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।

प्रधानमंत्री की सूचना प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, "नवाज शरीफ लंदन के किसी भी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं कर सके। इसके बाद मेडिकल बोर्ड ने उनके द्वारा भेजे गए मेडिकल सर्टिफिकेट को खारिज कर दिया और सरकार ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। अब कानून के हिसाब से नवाज शरीफ एक भगोड़े हैं और अगर वह देश नहीं लौटे तो उन्हें घोषित अपराधी करार दे दिया जाएगा।"

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर नियंत्रण के प्रयासों पर अमेरिका को आपत्ति

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस बात की आशंका जताई है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर नियंत्रण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास के लिए नुकसानदेह हो सकता है। मंत्रालय ने उस कानून के संदर्भ में यह बात कही है जिसके मसौदे को इमरान सरकार की कैबिनेट ने कुछ हफ्ते पहले मंजूरी दी है और जिसमें सोशल मीडिया कंपनियों के लिए पाकिस्तान में कार्यालय खोलना और पंजीकरण कराना अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया गया है।


चीन के 26 प्रांतों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया

चीन के कुल 26 प्रांतों में मंगलवार को कहीं से भी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में मंगलवार को कुल 406 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे। इनमें से सबसे अधिक हुबेई प्रांत में 401, शेडोंग में एक, शंघाई और हेबेई में भी एक-एक और सिचुआन में दो मामले सामने आए थे। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुई है।

फ्रांस में शरण के लिए राष्ट्रपति मैक्रों से मिलेंगी आसिया बीबी

ईशनिंदा मामले में फांसी की सजा से बरी होने वाली पाकिस्तान की ईसाई महिला आसिया बीबी फ्रांस में शरण लेना चाह रही हैं। वह इस सिलसिले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगी। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में आसिया बीबी का मुकदमा लड़ चुके वकील सैफुल मलूक ने बताया कि आसिया बीबी शुक्रवार को राष्ट्रपति मैक्रों से मिलेंगी और फ्रांस में शरण दिए जाने का अनुरोध करेंगी।


लाहौर के लॉयन सफारी में शेरों ने युवक को बनाया निवाला

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर स्थित एक लॉयन सफारी पार्क में शेरों ने एक युवक को मारकर खा लिया। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि मरने वाले की पहचान 18 साल के बिलाल के रूप में की गई है। वह पार्क के पास की रिहायशी बस्ती में रहता था।बिलाल के भाई जुल्फिकार ने 'एक्सप्रेस न्यूज' को बताया कि बिलाल दो रोज पहले चारा काटने के लिए घर से गया था। इसके बाद वह वापस नहीं आया।

जुल्फिकार ने कहा कि दो दिन तलाश के बाद उसने बुधवार को लॉयन सफारी पार्क के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे शेरों के बाड़े को चेक करें। चेकिंग में बिलाल की हड्डियां, खोपड़ी, उसके कपड़े और वह दरांती मिली जिसे वह घास काटने के लिए ले गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia