दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, लंदन में सिख गुटों में झड़प में 3 मरे, 2 गिरफ्तार

लंदन में रविवार रात दो सिख गुटों की झड़प में समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि दो गुटों झड़प की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लंदन में सिख गुटों में झड़प में 3 मरे, 2 गिरफ्तार

लंदन में रविवार रात दो सिख गुटों की झड़प में समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि दो गुटों झड़प की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है। मेल ऑनलाइन के मुताबिक, इस मामले में हत्या के संदिग्ध के तौर पर 29 और 39 वर्षीय दो सिख युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना पूर्वी लंदन के इलफोर्ड में सेवन किंग्स रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई। तीन अज्ञात मृतकों की उम्र 20 से 30 के बीच है। उन पर चाकुओं से हमला किया गया था और वारदात स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड के भयानक दृश्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं, जिसमें एक मृतक को खून से लथपथ स्टेशन के नजदीक सीढ़ियों के नीचे पड़ा था। स्टेशन के नजदीक स्थित एक टैक्सी कंपनी के मालिक ने कहा कि एक आदमी अपने घर से खून लथपथ अवस्था में बाहर निकला और मदद की गुहार लगा रहा था। जांच एजेंसी तिहरा हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिवारों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है।

पाकिस्तान : कराची के तीन अस्पतालों में 2019 में यौन उत्पीड़न के 545 मामले

पाकिस्तान के कराची में 2019 में प्रमुख तीन अस्पतालों में यौन उत्पीड़न के 545 मामले सामने आए हैं। तीनों अस्पतालों के आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि 407 महिलाएं दुष्कर्म का शिकार हुईं जबकि 138 महिलाएं साल में सोडोमी का शिकार हुईं। डॉन को रविवार को मिले आंकड़ों के अनुसार, 417 यौन उत्पीड़न के उक्त संदिग्धों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर, डॉ रुथ फाउ सिविल अस्पताल कराची और अब्बासी शहीद अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया। साल 2019 के पुलिस सर्जन के आंकड़ों में यौन उत्पीड़न के पीड़ितों की उम्र नहीं दी गई है।पुलिस सर्जन डॉ करार अहमद अब्बासी ने कहा, "महानगरों में पहले की तुलना में धीरे-धीरे यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ गए हैं।"


बांग्लादेश : 2001 के विस्फोट मामले में 10 दोषियों को मृत्युदंड

बांग्लादेश की एक अदालत ने सोमवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी (हुजी) के 10 सदस्यों को 2001 में एक राजनीतिक रैली के दौरान विस्फोट करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई। द डेली स्टार समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका के तीसरे अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एम. डी. रॉबुल आलम ने यह फैसला सुनाया।

20 जनवरी, 2001 को देश की राजधानी के पल्टन मैदान में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ बांग्लादेश (सीपीबी) की रैली में हुए विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए थे।

पाकिस्तान की अमेरिका से अपील, उसे 'एफएटीएफ ग्रे लिस्ट' से निकाले

पाकिस्तान ने अमेरिका से उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे सूची से बाहर निकालने का आग्रह किया है। एफएटीएफ वैश्विक धनशोधन और टेरर फाइनेंसिंग (आतंकवाद का वित्त पोषण) पर निगरानी रखती है। डॉन न्यूज ने एक रिपोर्ट में कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार रात यहां एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से निकलने की उसकी कोशिश का अगले महीने बीजिंग में होने वाली बैठक में अमेरिका समर्थन करेगा।


महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सामने उठाया कश्मीर मुद्दा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने हालिया अमेरिकी दौरे के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ न्यूयॉर्क में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत की। कुरैशी ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिले और उन्होंने भारत के जम्मू एवं कश्मीर में पीड़ित लोगों के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने का आग्रह किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia