दुनिया की 5 बड़ी खबरें: भारतीय सेना के बयान से चिंतित हुआ पाकिस्तान, चीन ने लॉन्च किया नया रिमोट-सेंसिंग उपग्रह 

पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने भारतीय सेना के हाल के बयान पर आपत्ति और गहरी चिंता जताई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सैन्य मुख्यालय में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता में 228वीं कोर कमांडर कांफ्रेंस हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान : कोर कमांडर कांफ्रेंस में भारतीय सेना के बयान पर चिंता जताई गई

पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने भारतीय सेना के हाल के बयान पर आपत्ति और गहरी चिंता जताई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सैन्य मुख्यालय में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता में 228वीं कोर कमांडर कांफ्रेंस हुई। इसमें भू-रणनीतिक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचार किया गया। साथ ही आंतरिक सुरक्षा, सीमा, नियंत्रण रेखा और कश्मीर के हालात पर भी चर्चा की गई। सैन्य कमांडरों ने ईरान और अमेरिका के बीच तनाव के बाद मध्यपूर्व के अधिक गंभीर हुए हालात पर भी विचार-विमर्श किया।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर द्वारा जारी बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 'कांफ्रेंस में भारतीय सैन्य नेतृत्व द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ दिए गए आक्रामक बयानों पर गहरी चिंता जताई गई और कहा गया कि यह बयान गैर जिम्मेदाराना और क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा हैं।'

चीन ने नया रिमोट-सेंसिंग उपग्रह लॉन्च किया

चीन ने उत्तर में अपने शांक्सी प्रांत में ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक नया ऑप्टिकल रिमोट-सेंसिंग उपग्रह को वाणिज्यिक उद्देश्य से लॉन्च किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जिलिन-1 उपग्रह परिवार के नए उपग्रह का नाम रेड फ्लैग-1 एच9 है, इसे लोंग मार्च-2डी वाहक रॉकेट से एक निश्चित कक्षा में लॉन्च किया गया। नया उपग्रह चांग गुआंग सैटेलाइट टैक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड द्वारा विकसित उपग्रह की सुपर-वाइड कवरेज है और इसका रिजोल्यूशन सब-मीटर स्तर का है। यह हाई-स्पीड डाटा स्टोरेज और ट्रांसमिशन में भी सक्षम है।

यह उपग्रह कक्षा में पहले से ही भेजे जा चुके जिलिन-1 परिवार के 15 उपग्रहों के साथ काम करेगा। ये सभी उपग्रह एक उपग्रह मंडल बनाकर सरकारी और औद्योगिक उपयोगकर्ताओं के लिए रिमोट-सेंसिंग डाटा और सेवा उपलब्ध कराएगा।


पाकिस्तान के विदेश मंत्री 3 दिवसीय अमेरिका यात्रा पर

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार से अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। इस यात्रा के दौरान वे मध्य पूर्व में तनाव पर बातचीत करेंगे, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र के अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन में कुरैशी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे।

पाकिस्तान में 79 फीसदी लोग अर्थव्यवस्था को लेकर निराश : सर्वे

एक ताजा सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में आम उपभोक्ताओं का विश्वास अर्थव्यवस्था पर से उठा हुआ है, उन्हें लगता है कि देश की अर्थव्यवस्था न केवल यह कि पटरी पर नहीं आने जा रही बल्कि अगले छह महीने में यह और अधिक कमजोर होगी। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि पेरिस स्थित बाजार शोध एवं सलाहकार फर्म इपसोस के एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में लोग मान रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था गलत दिशा में जा रही है और अभी इसका हाल और खराब होने वाला है। सर्वे में भाग लेने वालों ने महंगाई, रोजगार असुरक्षा और अतिरिक्त करों को देश के सामने इस समय सबसे बड़ी तीन चुनौती बताया।


आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग के धुएं से उड़ानें प्रभावित

ऑस्ट्रेलियाई जंगल में लगी आग से उठ रहे धुएं की वजह से मेलबर्न हवाई अड्डे पर 50 घरेलू उड़ानें बुधवार को बाधित हो गईं। धुएं के कारण दृश्यता कम होने से उड़ान के लिए परिस्थिति खतरनाक हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया के पूर्वी गिप्सलैंड क्षेत्र में जंगल में लगी आग से निकलते धुएं की वजह से यातायात नियंत्रकों को हवाई अड्डे के एक रनवे को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस वजह से 50 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने सिन्हुआ को बताया कि यात्रियों को अपनी उड़ानों के अपडेट पर नजर बनाए रखनी होगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia