दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान में हिंदू युवती के धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन, पाक के मंत्री ने भारत को दी धमकी

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बार फिर भारत को आंख दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि ‘भारत, पाकिस्तान की शांति की इच्छा को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करे।’

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान : हिंदू युवती के धर्मातरण के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची के पॉश इलाके से लापता हुई हिंदू युवती के कथित अगवा और जबरन धर्मातरण के खिलाफ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, हिंदू समुदाय के सदस्यों और युवती के परिजनों ने प्रदर्शन किया और युवती की सकुशल वापसी की मांग की। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। महक केसवानी (20) कराची के डिफेंस हाउसिंग इलाके से 13 दिसंबर को लापता हो गई थी। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में महक को यह कहते देखा जा सकता है कि वह किसी के दबाव में नहीं है, उसे किसी ने बंधक नहीं बनाया हुआ है और उसने स्वेच्छा से इस्लाम अपना लिया है। वीडियो में उसे यह कहते देखा जा सकता है कि उसका नया नाम महक फातिमा है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री की भारत को गीदड़ भभकी

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बार फिर भारत को आंख दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि 'भारत, पाकिस्तान की शांति की इच्छा को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करे।' एक वीडियो संदेश में कुरैशी ने गुरुवार को यह बात कही। उन्होंने कहा, "यह बेहद चिंता की बात है कि मिजाइलें तैनात की जा रही हैं। अगस्त के बाद से किए गए मिजाइल परीक्षण भारत के इरादों को बता रहे हैं जो क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बन सकते हैं। उनके कदमों में एक खास सोच दिख रही है।"


मुशर्रफ के खिलाफ फैसला देने वाले जज पर कार्रवाई की तैयारी

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को संविधान का उल्लंघन कर आपातकाल लगाने के मामले में मौत की सजा सुनाने वाली विशेष अदालत की पीठ के प्रमुख न्यायधीश वकार अहमद सेठ मुश्किलों में घिरने वाले हैं। पाकिस्तान की सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया है और देश के महान्यायवादी ने कहा है कि जज का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। मुशर्रफ मामले में विस्तृत फैसला जारी होने पर गुरुवार को खुलासा हुआ कि पीठ ने अधिकारियों से कहा है कि 'भगोड़े (मुशर्रफ इस वक्त दुबई में हैं) को लाकर कानून के अनुसार दंडित करें और अगर इससे पहले वह मर जाए तो उसके शव को घसीटकर इस्लामाबाद चौक पर लाएं और तीन दिन तक उसे वहां टांगे रखें।' तीन न्यायाधीशों की पीठ में दो न्यायाधीश मौत की सजा के पक्ष में रहे और एक इसके खिलाफ रहे। फैसले की इस भाषा के बाद पीठ के प्रमुख न्यायाधीश के खिलाफ विरोध में आवाजें उठी हैं।

टेक्सास में गोलीबारी, 4 घायल

अमेरिकी राज्य टेक्सास में स्थित शहर सैन एंटोनियो में हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए हैं। प्रशासन ने इस हादसे की सूचना दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैन एंटोनियो के अग्निशमन विभाग ने कहा कि बुधवार रात एक मॉल के बाहर हुई गोलीबारी में घायल हुए चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने कहा कि वह इस बारे में अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह कोई लक्षित गोलीबारी थी या नहीं, इसकी जांच अभी जारी है।


ट्रंप के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पारित

अमेरिका में डेमोक्रेटिक की अगुआई वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव में वोट दिया। इसके साथ इस सदन में उनपर महाभियोग प्रस्ताव पारित हो गया है। ट्रंप पर कांग्रेस को बाधित करने और सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वोटिंग समाप्त होने पर ट्रंप अमेरिका के इतिहास के तीसरे ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनपर महाभियोग होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */