दुनिया की 5 बड़ी खबरें: न्यूयॉर्क में कोरोना मामलों की संख्या 10000 के पार और पाकिस्तान का पीएम कुछ नहीं जानता!

पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में हो रही घोर लापरवाहियों का स्वत:संज्ञान लेते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने मामले की सुनवाई की और इस दौरान इमरान खान के नेतृत्व वाली संघीय सरकार और प्रांतों की सरकारों को जमकर आड़े हाथ लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इतनी बड़ी कैबिनेट! मतलब प्रधानमंत्री कुछ जानता ही नहीं : पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में हो रही घोर लापरवाहियों का स्वत:संज्ञान लेते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने मामले की सुनवाई की और इस दौरान इमरान खान के नेतृत्व वाली संघीय सरकार और प्रांतों की सरकारों को जमकर आड़े हाथ लिया। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की पीठ ने मामले की सुनवाई की।

'जियो उर्दू' की रिपोर्ट के मुताबिक, पीठ ने अदालत में सरकार का पक्ष रख रहे महान्यायवादी से कहा, "कैबिनेट की भारी भरकम शक्ल देखें। 49 लोगों की क्या जरूरत है। सलाहकारों ने पूरी कैबिनेट पर कब्जा कर रखा है। इतनी बड़ी कैबिनेट का मतलब यह है कि प्रधानमंत्री कुछ जानता ही नहीं है।"

पाकिस्तान : लॉकडाउन पर जिम्मेदारी लेने से बचने पर इमरान को आड़े हाथ लिया

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए एक समन्वित राष्ट्रीय नीति के नहीं होने का मुद्दा बार-बार सामने आ रहा है। संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा गेंद को प्रांतों के मुख्यमंत्रियों के पाले में डालने की कोशिश पर सिंध के मुख्यमंत्री ने कड़ा प्रहार किया है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह का बयान एक ऐसे समय पर आया है जब देश की सर्वोच्च अदालत ने कोरोना वायरस से निपटने के संघीय और प्रांतीय सरकारों के तरीके पर घोर निराशा जताते हुए सोमवार को कहा कि 'इस मामलें में संघीय सरकार किसी एक तरफ जाती दिखाई देती है तो प्रांत की सरकार दूसरी तरफ।'

सिंध प्रांत में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान को संबोधित करते कहा, "कोरोना पर आप यह नहीं कह सकते कि जिसकी जो मर्जी हो, करे। आप प्रधानमंत्री हैं, फैसला करें। हम पालन करेंगे।"


कोविड-19 : पाकिस्तान में संक्रमण के 50 फीसद मामले स्थानीय

पाकिस्तान में हेल्थ पर प्राइम मिनिस्टर के स्पेशल असिस्टेंट जफर मिर्जा ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के लगभग आधे मामले स्थानीय तौर पर फैले हैं। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। डॉन न्यूज ने उनके हवाले से कहा, "देशभर में वर्तमान में कुल 17,332 लोग क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे हैं, जिनमें से 18 प्रतिशत महामारी से संक्रमित पाए गए हैं।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शनिवार को हुई मौतों के बाद से कोविड-19 संक्रमण के चलते मृत्युदर में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वैश्विक आंकड़ा 6.1 प्रतिशत है।

न्यूयॉर्क में कोरोना मामलों की संख्या 10000 के पार

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कुल 6,898 मौतों के साथ कोरोनावायरस मामलों की संख्या 100,000 के पार पहुंच गई है, जिससे अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 557,571 हो गए हैं और अब तक 22,108 की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वाशिंगटन स्थित यूनिवर्सिटी के 'सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग' के हवाले से कहा है कि इसके साथ ही अमेरिका अब दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों का सामना करने वाला देश बन गया है। न्यूयॉर्क राज्य देश में महामारी का केंद्र बन चुका है।

राज्य में रविवार मध्यरात्रि तक 9,385 मौतों के साथ कोरोना के 190,288 मामले सामने आ चुके थे।


कोविड-19 : चीन में पिछले 6 सप्ताह में सर्वाधिक मामले सामने आए

चीन में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं। चीन में सोमवार को 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले छह हफ्तों के दौरान चीन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान शहर से दिसंबर 2019 में हुई थी। यहां शुरुआत में संक्रमण ने काफी कहर बरपाया था, जिसके बाद चीन द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों से संक्रमण के नए मामलों पर धीरे-धीरे अंकुश लग गया था।

कोरोना के नए मामलों में कमी आने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौटने लगी और यहां विभिन्न स्थानों पर लगाए गए लॉकडाउन को भी धीरे-धीरे हटा लिया गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia