दुनिया की 5 बड़ी खबरें: WHO कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर चिंतित और अमेरिका में नया कॉकटेल दवा का मानव पर प्रयोग शुरू
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह महिलाओं, बच्चों और युवाओं पर कोविड -19 (कोरोनावायरस) के प्रभाव को लेकर 'विशेष रूप से चिंतित' है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी दवा कंपनी ने कहा कि कई क्षेत्रों में कोविड-19 के खिलाफ एक नया कॉकटेल दवा का प्रयोग किया जा रहा है।

डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर चिंतित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह महिलाओं, बच्चों और युवाओं पर कोविड -19 (कोरोनावायरस) के प्रभाव को लेकर 'विशेष रूप से चिंतित' है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को जिनेवा से एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अडेहनोम गेब्रेयसस ने कहा कि इन समूहों पर कोरोना का अप्रत्यक्ष प्रभाव वायरस से होने वाली मौतों की संख्या से अधिक हो सकता है। उन्होंने कहा, "क्योंकि महामारी ने कई जगहों पर स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमरा दिया है, महिलाओं के गर्भावस्था और प्रसव की जटिलताओं से मरने का खतरा बढ़ सकता है।"
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने महिलाओं, नवजात शिशुओं, बच्चों और युवाओं सहित आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और सामुदायिक गतिविधियों के लिए दिशानिर्देश व मार्गदर्शन तैयार किया है।
कोरोना मामलों की वैश्विक संख्या 76 लाख से अधिक हुई : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
कोविड-19 (कोरोनावायरस) मामलों की वैश्विक संख्या बढ़कर 76 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 425,000 को पार कर गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 7,632,377 हो गई जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 425,385 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक मामलों 2,046,643 और 114,672 मौतों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है। कोरोना संक्रमण के मामलों में ब्राजील 828,810 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि इसके बाद, रूस (510,761), भारत (297,535), ब्रिटेन (294,402), स्पेन (243,209), इटली (236,305), पेरू (214,788), फ्रांस (193,220), जर्मनी (187,226), ईरान (182,525), तुर्की (175,218), चिली (160,846), मेक्सिको (139,196), पाकिस्तान (125,933) और सऊदी अरब (119,942) हैं।
रावलपिंडी में हुए धमाके में 15 घायल, 1 की मौत
पाकिस्तान के रावलपिंडी में किसी बिजली के खंभे से जुड़े विस्फोटक के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस हादसे की सूचना दी है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के सद्दर बाजार इलाके में शुक्रवार की रात को हुए इस धमाकेदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे यहां काफी क्षति भी हुई।पुलिस के मुताबिक, मृतक एक सब्जी विक्रेता था, जो खंभे के पास खड़े रहकर सब्जियां बेचा करता था। पुलिस इसे आतंकी हमले से जोड़कर देख रही है। ईरान ने सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया
ईरान के विदेश मंत्रालय ने पिछले साल सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने में तेहरान के शामिल होने के बारे में संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यह जानकारी दी।
पश्चिमी मीडिया ने गुरुवार को कहा था कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि 2019 में सऊदी तेल संयंत्रों पर हमलों में इस्तेमाल क्रूज मिसाइल और ड्रोन 'ईरानी' थे।
अमेरिका में कोविड-19 के खिलाफ नया कॉकटेल दवा का मानव पर प्रयोग शुरू
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी दवा कंपनी ने कहा कि कई क्षेत्रों में कोविड-19 के खिलाफ एक नया कॉकटेल दवा का प्रयोग किया जा रहा है। यह पहली बार है कि अमेरिका में मानव पर इस दवा का प्रयोग किया गया। इस दवा कंपनी को आशा है कि अगर प्रयोग में सफलता मिली, तो यह दवा शरद ऋतु में बाजार में पहुंच सकेगा।
रिपोर्ट के अनुसार क्लिनिकल परीक्षण 10 जून से शुरू हुआ। यह नयी दवा चार स्वतंत्र मानव समुदायों में प्रयोग किया गया। पहला, अस्पताल में कोविड-19 के पुष्ट मामले। दूसरा, अस्पताल के बाहर लक्षण ग्रस्त मामले। तीसरा, अब स्वस्थ हैं, लेकिन आसानी से संक्रमित व्यक्ति।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia