अमेरिकी हमले का टॉप सीक्रेट प्लान फिर लीक! रक्षा मंत्री ने सिग्नल पर शेयर कर दी पूरी जानकारी, पत्नी को बताई 'यमन वॉर' की डिटेल

न्यूयॉर्क टाइम्स रिपोर्ट के मुताबित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सिग्नल मैसेजिंग ऐप पर 'यमन वॉर का टॉप सीक्रेट प्लान' अपनी पत्नी जेनिफर राउचेट हेगसेथ, भाई फिल हेगसेथ और निजी वकील टिम पार्लटोर सहित करीब एक दर्जन लोगों को शेयर किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ पर फिर से यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान की संवेदनशील गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप है। न्यूयॉर्क टाइम्स रिपोर्ट के मुताबित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सिग्नल मैसेजिंग ऐप पर 'यमन वॉर का टॉप सीक्रेट प्लान' अपनी पत्नी जेनिफर राउचेट हेगसेथ, भाई फिल हेगसेथ और निजी वकील टिम पार्लटोर सहित करीब एक दर्जन लोगों को शेयर किया है।

पीट हेगसेथ ने अमेरिका सैन्य अभियान का पूरा सीक्रेट डॉक्यूमेंट एक निजी सिग्नल ग्रुप में शेयर किया। इस ग्रुप का नाम Defense Team Huddle है, जिसे हेगसेथ ने जनवरी 2025 में बनाया था। इस चैट के लिए हेगसेथ सरकारी डिवाइस का नहीं बल्कि अपने निजी फोन का इस्तेमाल कर रहे थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मार्च को यमन पर अमेरिकी हमला शुरू होने से पहले अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एक निजी सिग्नल ग्रुप चैट में इस हमले से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की थी। इस ग्रुप में उनकी पत्नी, भाई और निजी वकील शामिल थे। यह रिपोर्ट 20 अप्रैल, रविवार को न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रकाशित की है।

इससे ट्रंप सरकार की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाहियों पर और सवाल उठने लगे हैं। इस रिपोर्ट ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि ट्रंप सरकार के अधिकारी इतनी गोपनीय और संवेदनशील सुरक्षा जानकारी को एक साधारण मैसेजिंग ऐप पर क्यों शेयर कर रहे हैं। सिग्नल ऐप, व्हाट्सऐप की तरह ही एक मैसेजिंग ऐप है, लेकिन यह कोई सरकारी या सुरक्षित सिस्टम नहीं है।


नई रिपोर्ट में बताया गया है कि पीट हेगसेथ ने वही जानकारी एक प्राइवेट चैट में शेयर की थी, जो पिछले महीने द अटलांटिक मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में बताई थी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने चार ऐसे लोगों का हवाला दिया है जो उस चैट ग्रुप से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि दूसरी चैट में यह भी बताया गया था कि एफ/ए-18 हॉर्नेट्स जेट कब उड़ान भरेंगे। इन्हीं लड़ाकू विमानों ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया था।

पहले जिस चैट ग्रुप की बात हुई थी, उसमें द अटलांटिक मैगज़ीन के एक पत्रकार को गलती से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने जोड़ लिया था। अब जो नया मामला सामने आया है, वह एक अलग प्राइवेट चैट ग्रुप का है, जिसे जनवरी में खुद पीट हेगसेथ ने बनाया था। इस ग्रुप में उनकी पत्नी और उनके पर्सनल और प्रोफेशनल करीबी करीब एक दर्जन लोग शामिल थे। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रुप का नाम "डिफेंस | टीम हडल" था और यह ग्रुप उनके सरकारी फोन की बजाय उनके निजी फोन से चलाया जा रहा था।

ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी अमेरिका के यमन वॉर की प्लानिंग लीक हो चुकी है। ट्रंप के प्रशासन ने यमन में हूती उग्रवादियों पर हमला करने की योजना एक पत्रकार के साथ शेयर कर दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia