न्यूजीलैंड में हिली धरती, 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, सुनामी की चेतावनी

न्यूजीलैंड में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.1 थी। इस बीच सुनामी का अलर्ट भी जारी किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

न्यूजीलैंड में गुरुवार को भूकंप के 7.1 तीव्रता के झटके महसूस किये गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वेके मुताबिक, न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया है। चूंकि भूकंप समुद्र में आया है ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के एपिकसेंटर से 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी आ सकती है।

बता दें कि न्यूजीलैंड में हर साल हजारों भूकंप आंते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इसका भूकंपीय गतिविधियों के क्षेत्र के किनारों पर बसा होना है जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia